Viral Video: अक्सर आपने देखा होगा कि जैसे ही लोगों को बड़ा ओहदा मिलता है, उनके रंग-ढंग बदल जाते हैं. कभी पद की गरिमा रखने की बात आती है तो कभी स्टेटस सिंबल को मद्देनजर रखते हुए उन्हें हर समय अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखना पड़ता है लेकिन आज आपको भरतपुर की सांसद सांसद संजना जाटव का ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसे देखने के बाद आप भी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल, भरतपुर सांसद संजना जाटव का खेतों में काम करने का वीडियो वायरल हो रहा है. संजना जाटव की ससुराल खेड़ली के समीपवर्ती गांव समूची है. वायरल वीडियो में भरतपुर सांसद अपने खेतों में अपनी सास के साथ अपने खेतों में बाजरे का चारा भरते हुए नज़र आई. संजना सांसद के काम के साथ साथ अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाते दिखाई दे रही हैं.



बता दें कि संजना जाटव किसान परिवार की बेटी और बहू हैं. उनके पति कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं और वर्तमान में सांसद के PSO लगे हुए हैं. भरतपुर सांसद संजना जाटव अभी हाल ही में एलएलबी फर्स्ट ईयर की परीक्षा दे रही हैं.



कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव की बात करें तो वह अलवर जिला परिषद की सदस्य हैं. संजना जाटव प्रियंका गांधी की करीबी मानी जाती है. इससे पहले 2023 के विधानसभा चुनाव में 25 साल की संजना जाटव को कठूमर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन उनकी हार हुई. 4 बार से विधायक रहे बाबूलाल बैरवा का टिकट काटकर संजना जाटव को विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा गया था. अब वह भरतपुर से सांसद हैं.



वायरल वीडियो में संजना जाटव की सादगी देखकर कोई भी उनका कायल हो जाएगा. वीडियो की खास बात यह है कि चारा भरते समय भी संजना जाटव अपने सिर से पल्लू नहीं हटने दे रही हैं. उन्हें देखने के बाद लोग एक बार को यकीन नहीं कर पाएंगे कि वह संजना जाटव ही हैं.



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!