Viral Video: राजस्थानवासियों की हर बात अलबेली मानी जाती है. इनकी संस्कृति, पहनावा, खान-पान सबकुछ बेहद अलग होता है. इंटरनेट पर हर रोज लाखों वीडियोज वायरल होते रहते हैं लेकिन डांस वीडियोज की धूम मची रहती है. वहीं, राजस्थान से जुड़े वीडियोज भी आजकल खूब तहलका मचा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हाल ही में एक राजस्थान की एक बींदणी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी खूबसूरती और स्टाइल देखकर हर कोई फिदा हुआ जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी हर रोज हजारों तरह की चीजें वायरल होती हैं. इनमें सबसे ज्यादा पसंद डांस वीडियोज किए जाते हैं. जरूर नहीं कि हर किसी को डांस आता हो लेकिन देखना तो हर किसी को पसंद होता है.



राजस्थान से जुड़े तमाम तरह के वीडियोज भी इंटरनेट पर धमाल मचाए रहते हैं. राजस्थानियों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. कुछ ऐसा ही वीडियो आज आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें राजस्थानी बींदणी का डांस टैलेंट देख सोशल मीडिया दीवाना हुआ जा रहा है. इस वीडियो में घाघरा-लूगड़ी पहनकर बींदणी ने ऐसा कातिलाना डांस किया है कि लोग उसे नोरा फतेही से भी बेहतर बताने पर आमादा हो गए हैं.



आज के वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक घर में चार-पांच महिलाएं मौजूद हैं. सबने चेहरे पर घूंघट ओढ़ रखा है, जो कि राजस्थानी संस्कृति की बड़ी पहचान मानी जाती है. तभी एक बींदणी लाल-हरे रंग का घाघरा-लूगड़ी पहनकर आती है और 'साकी-साकी' गाने पर बवाल डांस शुरू करती है.



घाघरा-लूगड़ी पहनकर भी इस राजस्थानी बींदणी ने ऐसे-ऐसे कातिलाना स्टेप्स किए हैं कि लोगों ने उसे नोरा फतेही से बेहतर बता दिया है. बींदणी जिस तरीके से डांस कर रही है, वह देखकर लगता है कि मानो कोई प्रोफेशनल डांसर हो. 



बींदणी के डांस की सबसे खूबसूरत बात होती है कि वह एक मिनट के लिए सिर से पल्लू नहीं हटने देती है. बींदणी का ऐसा कातिलाना डांस देख वहां मौजूद महिलाओं की नजर उससे नहीं हटती है. वीडियो को रंग राजस्थानी - Rang Rajasthani नाम के X प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. यह लोगों को खूब पसंद आ रहा है.