बीड़ी पीने वालों से राजस्थानी बहू ने की मजेदार गुजारिश, सुनते ही हंसते-हंसते हालत होगी खराब
Viral Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बहू घर के अंदर से बड़े ही गुस्से में निकलकर आती है. उसके हाथ में कवरनुमा कोई चीज होती है. आते ही वह गुस्से में कहती है कि बीड़ी पीने वालों से मैं एक बात कहना चाहती हूं. बीड़ी पीने के बाद उसका कवर सड़क किनारे न फेंका करो. 100 के नोट जैसा दिखता है वो. मैं कहती हूं कि मेरा वक्त बर्बाद होता है. मेरे वक्त की कद्र किया करो.
Viral Video: नशा करना बुरी बात है. इससे सेहत पर तो बुरा असर पड़ता ही है, साथ ही कई परिवारों में कलह तक मच जाती है. नशे के चलते लोग अपनी जिंदगी से भी हाथ धो बैठते हैं लेकिन इसके बावजूद लोग नशा करना नहीं छोड़ते हैं.
कुछ लोगों को शराब पसंद होती है तो कुछ लोग सिगरेट-बीड़ी आदि का सेवन करते हैं लेकिन आज आपको बीड़ी पीने वालों से जुड़ा ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो कि आपको हंसा-हंसा कर परेशान कर देगा.
अक्सर आपने देखा होगा कि शहर के युवाओं में भले ही सिगरेट पीने का क्रेज हो लेकिन गांव के बड़े-बुजुर्ग आज भी बीड़ी पीते हैं. बीड़ी को तेंदू की पत्तियों को धोकर सुखाकर बनाया जाता है. बीड़ी पीने वाले अक्सर इसे सड़क किनारे फेंक देते हैं. वहीं, सड़क किनारे बची-खुची बीड़ी पीकर फेंकने वालों से इस बहू ने ऐसी मजेदार गुजारिश की है कि लोग हंसते-हंसते पागल हुए जा रहे हैं.
आज के वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बहू घर के अंदर से बड़े ही गुस्से में निकलकर आती है. उसके हाथ में कवरनुमा कोई चीज होती है. आते ही वह गुस्से में कहती है कि बीड़ी पीने वालों से मैं एक बात कहना चाहती हूं. बीड़ी पीने के बाद उसका कवर सड़क किनारे न फेंका करो. 100 के नोट जैसा दिखता है वो. मैं कहती हूं कि मेरा वक्त बर्बाद होता है. मेरे वक्त की कद्र किया करो.
यह कहने के बाद वह गुस्से में घर के अंदर चली जाती है लेकिन राजस्थानी बहू का यह अंदाज देखकर किसी की भी हंसी छूट सकती है. वीडियो देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि इसे हंसाने के उद्देश्य से बनाया गया है. वीडियो को deepsi_raj_07 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 1700 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और काफी लोग देख चुके हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!