Viral Video: वैसे तो राजस्थान के इतिहास में कई वीर महापुरुष हुए हैं. इन लोगों ने अपना वचन निभाने के लिए अपने जान की आहूति तक दे दी. इसी तरह के वीरों में एक नाम शामिल है तेजाजी महाराज का. कहा जाता है कि गायों की रक्षा के लिए उन्होंने एक सांप को दिया गया वचन निभाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गायों की रक्षा के लिए उन्होंने अपनी जान तक न्योछावर कर दी और इसी के चलते वह जन-जन के बीच लोक देवता तेजाजी महाराज के रूप में पूजा जाते हैं. पूरे राजस्थान में तेजाजी महाराज को भगवान शिव के 11वें अवतार के रूप में पूजा जाता है. वहीं, इनसे जुड़े लोकगीतों को तेजा गायन कहा जाता है.



पूरे राजस्थान में वीर तेजाजी महाराज को पूजा जाता है. वहीं, सोशल मीडिया पर राजस्थान के कुछ छोरों का वीर तेजाजी महाराज के गाने पर धमाकेदार डांस वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जगह पर वीर तेजाजी महाराज का डीजे पर गाना बज रहा है.



बता दें कि राजस्थानी कल्चर पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पॉपुलर है. राजस्थान का जिक्र होते ही लोगों के मन में बड़े-बड़े शाही महल, किले, हवेलियां, शाही खाना और सुंदर-सुंदर जगहें घूमना शुरू हो जाते हैं. राजस्थानी संस्कृति की पूरी दुनिया दीवानी है. वहीं, जब बात यहां के पहनावे की आती है तो वह देखते ही बनता है. यहां की आन-बान-शान का कोई सानी नहीं है.