कौए ने फिर दोहराया पुराना दिमाग, बोतल में कंकड़ डालकर पानी तक पहुंचा, लोग बोले- Wow
Crow Ka Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक जगह पर कांच की बोतल में थोड़ा पानी रखा होता है. कौवे को प्यास लगती है तो वह उस पानी के पास जाता है लेकिन जब पानी पीने की कोशिश करता है तो वह पी नहीं पाता है. इसके बाद कौवे ने अपना दिमाग लगाया और फिर से उसने अपने पुराने पैंतरे को अपनाया.
Crow Ka Video: बचपन से लेकर आज तक आपने कौवे और घड़े की कहानी तो पढ़ी होगी. जी हां, वही कहानी जिसमें एक कौवे को जब बहुत ज्यादा प्यास लगती है तो वह घड़े के पास पहुंचता है लेकिन उसे घर में बहुत ज्यादा पानी कम होता है. बेचारा को वह बहुत कोशिश करता है लेकिन पानी ऊपर नहीं आता है तभी कौवे को आसपास कुछ कंकड़ के टुकड़े दिखाई पड़ते हैं. कौवे का दिमाग चलता है और वह सारे टुकड़े एक-एक करके उस घड़े में डालता है. इससे पानी जो नीचे था, वह ऊपर आ जाता है.
यह कहानी से इंसान को सीख दे गई कि कुछ पाने के लिए आपको परिश्रम तो करना ही पड़ता है लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसमें एक कौवे ने इस कहानी को वाकई में सच कर दिखाया है. किसी और चिड़िया ने नहीं बल्कि कौवे ने ही एक बार फिर से उसे कहानी को दोहराकर लोगों को हैरत में डाल दिया है. आज के वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक जगह पर कांच की बोतल में थोड़ा पानी रखा होता है. कौवे को प्यास लगती है तो वह उस पानी के पास जाता है लेकिन जब पानी पीने की कोशिश करता है तो वह पी नहीं पाता है. इसके बाद कौवे ने अपना दिमाग लगाया और फिर से उसने अपने पुराने पैंतरे को अपनाया.
यह भी पढे़ं- सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया डांस चैलेंज, देसी छोरे ने पाकिस्तानी महबूबा को दे दी टक्कर
वीडियो में आप देखेंगे कि कौए ने वही सारी चीजें दोहराई हैं जो उसकी कहानी में बताई गई थी. इस वीडियो में प्यासा कौवा जब घर के छत पर पहुंचता है तो उसे बोतल में पानी नजर आता है और वहां पर खूब सारे कंकड़ पड़े हैं. पानी तक पहुंचने के लिए कौवे ने एक-एक करके सारे कंकड़ों को बोतल में डालना शुरू कर दिया. कुछ देर में पानी ऊपर आ जाता है और कौवा बढ़िया आसानी से पी लेता है. प्यास बुझाने के बाद कौवा बड़ी ही आराम से वहां से उड़ जाता है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है हालांकि यह वीडियो देखने के बाद ऐसा भी लगता है कि मानो यहां पर किसी ने जानबूझकर यह वीडियो बनाने के लिए सेटअप तैयार किया. दरअसल जो बोतल है, उसमें पानी कम है लेकिन आसपास खूब सारे कंकड़ पड़े हुए हैं. ऐसा लगता है कि किसी ने जानबूझकर बोतल में पानी कम रखा है, वहां पर कंकर बिखरे हुए हैं लेकिन लोग इस वीडियो को देखकर इसलिए हैरान हो रहे हैं कि कौवे का दिमाग ठीक उसी तरह चल रहा है, जैसे की कहानी वाले कौवे का चला था. इस वीडियो को साइंस गाइज नाम के एक हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो पर लोग तमाम तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानियों को कांच की तरह चुभ रहा सीमा हैदर का यह Video, हिंदुस्तानी बोले- वाह भाभी वाह
यह भी पढ़ें- Video: 'गले में लाल टाई, घर में एक चारपाई' गाने पर पाकिस्तानी सीमा हैदर का डांस वायरल, नजरें नहीं हटेंगी
यह भी पढ़ें- Video: सीमा हैदर का बड़ा बयान, 'कोई समझता क्यों नहीं? जब प्यार में देश पार कर सकती हूं तो...'