बच्चों को क्यों होती है लो ब्लड प्रेशर की दिक्कत?
Health News: ब्लड प्रेशर की परेशानी आजकल बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी होने लगी है. इसकी परेशानी होने पर बच्चों का खास ख्याल रखना पड़ता है. जानिए इसके कारण और लक्षण.
Health News: ब्लड प्रेशर परेशानी ज्यादातर वयस्कों को होती है, लेकिन कई बार ये दिक्कत बच्चों को भी हो सकती है. दरअसल, खानपान में बदलाव और कई बार आनुवांशिक कारणों की वजह से भी बच्चों को छोटी उम्र में ये परेशानी हो जाती है.
बच्चों को होने वाली लो ब्लड प्रेशर की दिक्कत को हाइपोटेंशन कहा जाता है. जैसे हाई ब्लड प्रेशर एक गंभीर समस्या बन सकती है, उसी तरह लो ब्लड प्रेशर भी कई बीमारियों का कारण बन जाता है. इस परेशानी में बच्चों का खास ख्याल रखना पड़ता है और समय-समय पर डॉक्टर पास ले जाना होता है. इसकी के चलते जानिए इसके लक्षण और कारण.
यह भी पढ़ेंः सोने से पहले पिएं गुनगुना पानी, सेहत को मिलेंगे ये तगड़े फायदे
बच्चों में लो ब्लड प्रेशर होने के कारण
डिहाइड्रेशन
बच्चों में लो ब्लड प्रेशर का सबसे बड़ा कारण डिहाइड्रेशन होता है. जब बॉडी में एक निश्चित स्तर से अधिक तरल पदार्थ कम हो जाते हैं, तो खून की मात्रा भी कम हो जाती है. इससे ब्लड प्रेशर कम हो जाता है. बहुत बार बीमारी और ज्यादा गर्मी की वजह से बच्चों को डिहाइड्रेशन की परेशानी हो जाती है.
दिल से जु़डी समस्याएं
बच्चों में लो ब्लड प्रेशर की परेशानी जन्म से ही होने वाली दिल से जुड़ी दिक्कत भी हो सकती है. ये स्थिति हृदय के रक्त को प्रभावी ढंग से पंप करने की क्षमता पर असर डाल सकती है. इससे ब्लड प्रेशर कम हो जाता है.
शरीर में पोषक तत्वों की कमी
शरीर में पोषक तत्वों की कमी, विशेष रूप से आयरन और विटामिन बी12 की कमी के कारण लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन कम हो सकती है, जो लो ब्लड प्रेशर की वजह बन सकती है.
बच्चों में लो ब्लड प्रेशर के लक्षण
चक्कर आना
बेहोश होना
थकान और कमजोरी
धुंधला या कम दिखाई देना
यह भी पढ़ेंः एक रिसर्च में हुआ दावा-महिला के आंसुओं की स्मेल से पुरुष का गुस्सा हो जाता है गायब!