चेहरे पर तुरंत शीशे सी चमक ला देंगे ये 7 उपाय, घर में मिल जाएंगी सारी चीजें
Glowing Skin Tips in Hindi: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन खूबसूरत और चमकदार दिखे. इसके लिए लोग न केवल तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं बल्कि कई बार तो लोग लाखों रुपये भी खर्च करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान उपाय लेकर आए हैं, जिनसे आप घर में ही तुरंत अपने चेहरे को शीशे सा चमका सकते हैं. आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में स्किन की केयर करना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में यह उपाय आपकी स्किन में जान डाल देंगे.
एलोवेरा चेहरे को चमकदार और ग्लोइंग बनाए
आपकी त्वचा के लिए एलोवेरा एक नेचुरल पावर हाउस कहा जाता है. इसके लिए आपको नेचुरल एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाना है और धोने से पहले करीब 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ देना है. अगर आप हर दिन ऐसा करती हैं तो आपके चेहरे पर परमानेंट गला आ जाएगा.
नींबू और शहद लगाएं
चेहरे को चेहरे को शीशे से चमकाने के लिए शहद और नींबू का मास्क भी काफी असरकारक होता है. इसके लिए आपको शहद की कुछ बूंदे नींबू के रस में मिलनी हैं और अपने चेहरे पर लगानी हैं. 15 से 20 मिनट के लिए इसे छोड़कर फिर हल्के गुनगुने पानी से धुल देना है.
ओटमील का स्क्रब लगाएं
चेहरे को चमकदार और शाइनी बनाने के लिए ओटमील भी काफी फायदेमंद माना जाता है. यह एक्सफोलिएटर होता है, जो की डेड स्किन सेल्स को हटाता है. इसके लिए आपको ओटमील को पीसकर उसमें दही मिलाना है और फिर चेहरे पर 10 से 15 से 20 मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज करनी है. इसके बाद ठंडे पानी से धुल देना है.
हल्दी से चमकाएं चेहरा
चेहरे को चमकाने के लिए हल्दी भी काफी असरकारक मानी जाती है. इसके लिए आपको छोटे चम्मच में हल्दी लेकर के उसमें दही मिलाकर पेस्ट बनाना है. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देना है और फिर हल्के गुनगुने पानी से धुलना है. ऐसा नियमित रूप से करने पर आपके चेहरे की चमक काफी तेज हो जाएगी.
गुलाबजल है बहुत असरदार
चेहरे को चमकाने के लिए गुलाब जल सबसे पुराना और असर कारक उपाय माना जाता है. इसके लिए आपको कॉटन बॉल पर थोड़ा सा गुलाब जल लेना है और फिर धीरे-धीरे अपने पूरे चेहरे पर इसे लगाना है. इससे स्किन में सुधार तो होगा ही, इसके साथ ही उसमें ताजगी भी भर जाएगी.
पपीते का फेस मास्क बनाएगा सुंदर
चेहरे के लिए पपीते से बेहतर कोई मास्क नहीं है. इसमें कई ऐसे एंजाइम होते हैं, जो की स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं और चमकदार बनाते हैं. इसके लिए आपको पपीते को मैश करके मास्क की की तरह चेहरे पर लगाना है. 15 से 20 मिनट बाद इसे धुल देना है.
खीरा लगाएं
चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए खीरा भी काफी असरदार माना जाता है. इसके लिए आपको खीरे को पीसकर उसे अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाना है. इससे आपके चेहरे की सूजन तो कम होगी ही, इसके साथ चमक भी आएगी.