Hanumangarh: हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र की हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से 45 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की है. हेरोइन के साथ दो बाइक सवार तस्कर भी पकड़े गए हैं. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस फिलहाल दोनों तस्करों से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाउन थानाधिकारी दिनेश सारण ने बताया कि थाना के एसआई पूर्णसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी. गश्त करते हुए पुलिस टीम कोहला से टिब्बी बाईपास रोड पहुंची तो दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. टाउन पुलिस व डीएसटी टीम को बाइक सवारों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई. शक होने पर पुलिस ने बाइक रुकवा कर दोनों जनों की तलाशी ली तो उनके पास 45 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. 


टाउन पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से भालुराम उर्फ़ भाला (28) पुत्र बुगाराम वाल्मीकि निवासी वार्ड 2 मसीतावाली हैड थाना क्षेत्र तलवाड़ा और बादलसिंह (30) पुत्र कालासिंह निवासी वार्ड 10 कुतुब बास डबली राठान सदर थानाक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया. टाउन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बरामद चिट्टा तलवाड़ा थाना क्षेत्र से लाना बताया है, जिसकी जांच की जा रही है. मामले में तलवाड़ा थाना प्रभारी लालबहादुर चन्द्र आगे की जांच कर रहे हैं. 
Report- Manish Sharma
यह भी पढ़ेें-  रिया डाबी ने शेयर की Instagram पर ऐसी तस्वीर, IAS टीना डाबी ने किया ये कमेंट