Hanumanghar news: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग के द्वारा छापा मारी के दौरान 300 करोड़ की अवैध धनराशि मिलने और कांग्रेस के भ्रष्ट शासन के विरोध में हनुमानगढ़ में बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कांग्रेस का पुतला जलाकर विरोध दर्ज करवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


#Hanumangarh: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 300 करोड़ की अवैध धनराशि मिलने पर BJP ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन

हनुमानगढ़ भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र पारीक के नेतृत्व मे कांग्रेस का पुतला फूंक जताया विरोध, BJP नेता अमित सहू ने कहा…


— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 9, 2023 ong>भ्रष्टचारियों को नहीं छोंड़ेगे 
इस मौक़े पर बीजेपी नेता अमित सहू और जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने कहा की जनता की गाढ़ी मेहनत की कमाई कांग्रेस ने अपने शासन में लूटने का काम किया है, परन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशवासिओं को दी गईं गारंटी के तहत देशभर में ऐसे भ्रष्टचारियों को चुन-चुन कर उनके द्वारा लूटा गया पैसा वापिस देश को दिलाकर उन्हें जेल भेजना है. 


 



कांग्रेस की गांरटी, देश को लूटने की है 
बीजेपी नेता ने कहा कि इस भ्रष्टाचार पर ना सोनिया कुछ बोली  ना प्रियंका कुछ बोली और ना ही राहुल गांधी कुछ बोल रहें हैं. न ही किसी गठबंधन का एक व्यक्ति इस  भ्रष्टाचार पर कुछ बोलने को तैयार हो रहा है. नेताओं ने कहा की कांग्रेस की गारंटी केवल भ्रष्टाचार, देश को लूटने की है, तो वहीं मोदी की गारंटी भ्रष्टाचारीयों के पास एक-एक पैसा वापस लेने की है. 


सभी नेता चूप क्यों ?
बीजेपी नेता अमित सहू ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि कांग्रेस पार्टी के  झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां भ्रष्टाचार के  330 करोड़ रुपया बरामद हुआ है. इस पर सोनिया गांधी, राहुल या प्रियंका गांधी क्या जवाब देंगी. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पूरे देश के अलग- अलग हिस्सों, अलग- अलग राज्यों में भाजपा के व्दारा किया जा रहा है. 


क्या है मामला 
दरअसल, आयकर विभाग ने कुछ दिनों पहले झारखंड में कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर पर साथ ही उन्कें दफ्तर पर रेड़ मारी थी. रेड़ में सांसद धीरज प्रसाद साहू के पास से 300 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद किया था. 


यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय रेल सप्ताह कार्यक्रम 15 दिसंबर को होगा आयोजन, 100 अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित