राष्ट्रीय रेल सप्ताह कार्यक्रम 15 दिसंबर को होगा आयोजन, 100 अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2002851

राष्ट्रीय रेल सप्ताह कार्यक्रम 15 दिसंबर को होगा आयोजन, 100 अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित

Railway Week: राष्ट्रीय रेल सप्ताह कार्यक्रम 15 दिसंबर को. दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा आयोजन. 100 अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित.दिल्ली के प्रगति मैदान में राष्ट्रीय रेल सप्ताह समारोह मनाया जाएगा. 

राष्ट्रीय रेल सप्ताह कार्यक्रम

Railway Week: राष्ट्रीय रेल सप्ताह कार्यक्रम 15 दिसंबर को. दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा आयोजन. 100 अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित. सीनियर डीओएम विजय सिंह होंगे सम्मानित. राजस्थान के कुल 7 कार्मिकों का सम्मान. पहली बार मिलेगी गोविंद बल्लभ पंत शील्ड

100 कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मान
रेल मंत्रालय द्वारा 15 दिसंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में राष्ट्रीय रेल सप्ताह समारोह मनाया जाएगा. इसमें देशभर के ग्रुप 'डी' से ग्रुप 'ए' के 100 कर्मचारियों और अधिकारियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर के सीनियर डीओएम विजय सिंह मीना सहित 7 अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं. पहले समारोह जुलाई में जयपुर में आयोजित होना था। लेकिन बालासोर रेल हादसे के चलते इसे कैंसिल कर दिया गया था.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को सम्मान
 जिसके बाद अब 15 दिसंबर को 68वां अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह दिल्ली में आयोजित होगा. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्यमंत्री रावसाहब पाटिल दानवे, दर्शना बेन जरदोष उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को सम्मानित करेंगे. समारोह में सभी जोनल रेलवेज, प्रोडक्शन यूनिट, विभिन्न पीएसयू को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कुल 21 शील्ड दी जाएंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे को स्टेशनों और ट्रेनों की बेहतर सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी शील्ड दी जाएगी. जिसे जीएम अमिताभ, आईजी ज्योति कुमार सतीजा रिसीव करेंगे. वहीं संपूर्ण कार्यकुशलता के लिए पहली बार गोविंद बल्लभ पंत शील्ड दी जाएगी। इसके बाद 22 दिसंबर को जयपुर में भी जोनल स्तरीय रेल सप्ताह आयोजित किया जाएगा.

राष्ट्रीय रेल सप्ताह में ये होंगे सम्मानित

- जयपुर के सीनियर डीओएम विजय सिंह मीना होंगे सम्मानित
- मीना को कम समय में रिकॉर्ड माल लदान करने के लिए किया जाएगा सम्मानित

- जयपुर के डिप्टी सीई (एसएंडटी) ललित कुमार
- डिप्टी सीई (इलेक्ट्रिकल) स्वाति जैन, डिप्टी सीई (सिविल) प्रमोद कुमार भाकल

- ट्रैक मेंटेनर सुनील कुमार, फिटर मुन्नू लाल मीना
- टेक्नीशियन सुरेश चंद्र जांगिड़ को भी किया जाएगा सम्मानित

यह भी पढे़ें: सीसीटीवी में कैद 4 चोर, प्राइवेट स्कूल के ताले तोड़कर 1लाख 80 हजार कैश चोरी

Trending news