हनुमानगढ़: राजस्थान रोडवेज में एरियर भुगतान के बदले 40 हजार रिश्वत लेते हुए रोडवेज डिपो में कार्यरत कंडक्टर को जयपुर एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी उप अधीक्षक परमेश्वर लाल यादव ने बताया कि परिवादी कंडक्टर ने जयपुर एसीबी में शिकायत की थी कि विभाग में उसका पांच लाख रुपए के एरियर का भुगतान लंबित है, जिसको पास करवाने की एवज में रोडवेज डीपू मैनेजर डिपो में कार्यरत कंडक्टर विजय कुमार छाबड़ा के माध्यम से पचास हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है. साथ ही एरियर भुगतान के साथ ही कार्यालय में पोस्टिंग का वादा भी किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बातचीत करने पर आरोपी विजय छाबड़ा 40 हजार रुपए में एरियर भुगतान करवाने को लेकर राजी हो गया. परिवादी की शिकायत पर जयपुर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया. जिस पर एसीबी ने गुरुवार को जंक्शन के रोडवेज डिपो में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी कंडक्टर विजय कुमार छाबड़ा को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया. एसीबी की टीम आरोपी कंडक्टर को गिरफ्तार कर हनुमानगढ़ एसीबी चौकी में लेकर आ गई.


एसीबी टीम प्रभारी डीएसपी परमेश्वर लाल यादव ने बताया कि एरियर भुगतान संबंधी रिश्वत के मामले में आरोपी विजय कुमार छाबड़ा ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने यह रिश्वत डिपो मैनेजर के लिए ली है, जिस पर एसीबी टीम ने रोडवेज डिपो के मैनेजर और लेखा शाखा को भी जांच के दायरे में रखने की बात कही. वहीं एसीबी टीम ने गिरफ्त में आए आरोपी कंडक्टर विजय छाबड़ा के घर की तलाशी ली.


Reporter- Manish Sharma


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें