राजस्व दिवस पर इन 27 राजस्व कार्मिकों को हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर ने किया सम्मानित
Hanumangarh: राजस्व दिवस पर हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर ने 27 राजस्व कार्मिकों को सम्मानित किया.
Hanumangarh: राजस्व विभाग के कार्मिकों ने सदैव सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन कर्तव्य परायणता और निष्ठा के साथ किया है. राजस्व विभाग के अधिकारी व कार्मिक सदैव विश्वास पर खरे उतरे है. ये बात जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने तीसरे राजस्व दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान जिला कलेक्टर ने 27 राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया.
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्व दिवस का आयोजन प्रशंसनीय हैं. इससे राजस्व कार्मिकों का मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने राजस्व कार्यों में ऑनलाइन प्रक्रिया के सरलीकरण को काश्तकार और आमजन के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि इससे राजस्व प्रशासन सुदृढ़ हुआ हैं तथा आमजन का विश्वास और मनोबल के साथ पारदर्शिता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पटवारी तथा राजस्व विभाग के अन्य कार्मिक की चुनाव के दौरान भी भूमिका महत्वपूर्ण रहती है. कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना भी इनके द्वारा बखूबी करवाई गई.
जिला कलेक्टर डिडेल ने कहा कि पिछले कुछ समय मे ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण चलते राजस्व कार्यों में पारदर्शिता व सरलता आई है. साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया को भी बखूबी अपनाकर आमजन व काश्तकारों को राहत दी जा रही है. उन्होंने राजस्व कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये हर संभव प्रयास किये जाने की बात कही. अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया ने कहा कि प्रशासन में राजस्व कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है.
27 राजस्व कार्मिकों का किया सम्मान
जिला स्तरीय सम्मान समारोह में 27 अधिकारियों, कार्मिकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में टिब्बी तहसीलदार हरीश कुमार टाक, टिब्बी नायब तहसीलदार विनोद कुमार, भू अभि निरीक्षक तरसेम सिंह, पटवारी कौशल्या, कानूनगो परमजीत कौर, पटवारी अमरेन्द्र सिंह, भू अभि निरीक्षक अशोक सोनी, पटवारी जीतराम, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण कुमार, भू अभिलेख निरीक्षक मनोज सोलंकी, वरिष्ठ पटवारी राकेश बेरड़, कनिष्ठ सहायक इन्द्रजीत, भू अभिलेख निरीक्षक अजय शर्मा, पटवारी तारावंती, कनिष्ठ सहायक सत्यजीत, भू अभिलेख निरीक्षक रामलाल, पटवारी महावीर, कनिष्ठ सहायक अभिषेक खीचड़, भू अभिलेख निरीक्षक महेन्द्र सिंह भाटी, पटवारी सुभाष कुमार, भू अभिलेख निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, वरिष्ठ पटवारी पवन उप्पल, सहायक कविता देवी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी शकुन्तला, भू अभिलेख निरीक्षक सुरेश कुमार स्वामी, भू अभिलेख निरीक्षक अमीचंद, पटवारी भारत देवड़ा को सम्मानित किया गया.
राजस्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम हनुमानगढ़ डॉ अवि गर्ग, तहसीलदार भू अभिलेख हर्षिता मिड्ढा, नायब तहसीलदार भावना शर्मा, सदर कानूनगो राजेश शर्मा, कानूनगों संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रभान ज्याणी, पटवार संघ जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पारीक, तहसील अध्यक्ष सुखदेव सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में मंच संचालन सहायक सदर कानूनगो हनुमानगढ़ राजेश शर्मा ने किया.
ये भी पढ़े..
एक परंपरा ऐसी भी! राजस्थान के कई गांवों में इस सुख को पाने के लिए मर्द करते हैं दो शादियां