Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की रावतसर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. रावतसर पुलिस ने महिलाओं और बच्चियों की पोर्न वीडियो बनाकर विदेशों में भेजने वाले एक युवक को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप और मोबाइल सहित कई बैंक अकाउंट जब्त किए हैं, जिनके माध्यम से आरोपी अश्लील वीडियो भेजने का काम करता था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि महिलाओं और बच्चियों की पोर्न वीडियो विदेश भेजने के मामले में आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार किया गया है. अरशद अली ने बताया कि आरोपी प्रमोद महिलाओं और बच्चियों के पोर्न वीडियो सोशल मीडिया और डार्क वेब के माध्यम से विदेशों में बेचता था. पुलिस ने आरोपी से एक लैपटॉप, पांच मोबाइल सहित कई अकाउंट जब्त किए हैं. फिलहाल, पुलिस उसके अन्य साथियों बाबत उससे पूछताछ में जुटी है




पढ़ें हनुमानगढ़ जिले की एक और अहम खबर


डीएसटी टीम व सदर पुलिस हनुमानगढ़ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक से एक देशी पिस्तौल और 83 कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है. इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि पुलिस ने गैंग के सदस्य सहजीपुरा निवासी संदीप बाबरी को गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग के अन्य सदस्य पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गैंग सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करता था और सोशल मीडिया के माध्यम से हथियार बेचने से लेकर हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी देता था. 



रिपोर्टर- विश्वास कुमार


ये भी पढ़ें- नए साल का तोहफा! घर में चल रही थी शराब पार्टी,गुस्साए पति ने पत्नी और दोस्त की हत्या 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!