Hanumangargh: राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन के फतेहगढ़ मोड़ पर एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शुक्रवार रात को आगजनी से सारा सामान जलकर खाक हो गया. करीब आधा घण्टे की मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात हनुमानगढ़ टाउन के फतेहगढ़ मोड़ पर स्थित एक एसी-फ्रिज के सर्विस की बंद दुकान से अचानक धुआं उठने लगा. धुआं देखकर मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई. देखते देखते धुएं ने चिंगारी के साथ मिलकर आग का रूप ले लिया. फिर अचानक हल्के विस्फोट के साथ आग ने भयंकर रूप ले लिया.आग देख कर मौके पर इक्कठ्ठी हुई भीड़ में से किसी ने दमकल और टाउन पुलिस को सूचना दी.


ये भी पढ़ें: राजस्थान में पानी के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री के बीच घमासान, सीएम गहलोत ट्वीट के जरिए मैदान में उतरे


सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इससे पहले शटर उठाते ही दुकान के भीतर से विस्फोट हुआ. जिसमें आग कई बार काबू में आते-आते वापस भड़कने लगी, लेकिन दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. जिससे आसपास की दुकान और घरों को कोई नुकसान होने से बच गया. आग लगी दुकान से सटी परचून की दुकान खुली छोड़ दुकानदार दूर हो गया.
 
दमकल प्रभारी राजेश पारीक ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे उन्हे फतेहगढ़ मोड़ के पास गोविंद रेफ्रिजरेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत दो दमकल मौके के लिए रवाना कर दी गई. घटना में समय रहते सूचना मिलने से बड़ा नुकसान होने से बच गया लेकिन दुकान में रखे एसी, फ्रिज सहित अन्य उपकरण जल गए.


रिपोर्टर- मनीष शर्मा