Pilibanga,Hanumangarh: हनुमानगढ़ के पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के गोलूवाला गांव में एक विवाहिता कल रात्रि से अपनी ससुराल के बाहर अबोध बच्ची को लेकर धरने पर बैठी है, रात्रि को भीषण सर्दी और कोहरे के बावजूद ससुराल निवास के बाहर सड़क पर धरने पर बैठी विवाहिता की मांग है कि उसको अपने पति के साथ ससुराल में रहने दिया जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसका आरोप है कि उसके सास-ससुर उसको ससुराल में घुसने नहीं दे रहे हैं, क्योंकि उसके लड़की होने पर सास ससुर उससे नाराज हो गए. दहेज में कार भी मांगी जा रही है, इसके बाद से वह अपने पीहर में ही रह रही थी. कल उसकी ननद की शादी है और वह ननद की शादी में शामिल होने के लिए अपनी ससुराल आई है.


 धरने पर बैठी महिला ने कहा कि ससुराल पक्ष का कहना है कि उसको, उसकी अबोध 3 वर्षीय बेटी और उसके पति को घर से बेदखल कर दिया है, तो जब उसका पति विवाह की सभी रस्मों में परिवार के साथ शामिल हो रहा है. तो उन दोनों मां बेटी के साथ ही यह सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है, 


गोलूवाला पुलिस के अनुसार विवाहिता करीब डेढ़ साल से अपने पीहर में रह रही थी. कल अचानक वह अपनी ससुराल पहुंची जहां उसके सास-ससुर ने उसको घर में घुसने नहीं दिया, जिसके बाद उसने घर के बाहर ही धरना लगा दिया और पूरी रात्रि बाहर बैठे रहने के बावजूद रात्रि को कई बार पंचायती भी हुई मगर कोई हल नहीं निकला. इसके बाद अब विवाहिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ गोलूवाला थाना में परिवाद दिया है, जिस पर गोलूवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.


ये भी पढ़ें- Raju theth : राजू ठेहट मर्डर केस, रोहित गोदारा पर बीकानेर पुलिस ने लिया ये बड़ा फैसला