अजमेर: खेत में ले जाकर महिला के साथ किया गलत काम, ऐसे बचाई जान
अजमेर की रामगंज थाने में महिला के साथ दुराचार का मुकदमा सामने आया है.
अजमेर: राजस्थान के अजमेर की रामगंज थाने में महिला के साथ दुराचार का मुकदमा सामने आया है. पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों में भी रोष व्याप्त है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने की राजस्व विभाग के कामकाज की समीक्षा, मंत्रियों को दिए ये निर्देश
पीड़िता के अनुसार रामगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला टीपू सुल्तान उसे जबरन दोस्तों के साथ खेतों में ले गया और उसके साथ गलत काम किया गया. वह वहां से बीच-बचाव कर घर पर आई और अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पीड़िता के साथ हुई इस दर्दनाक दर्द गीत के बाद ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है. इस मामले में रामगंज थाना पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई हो अन्यथा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. मामले की जांच अजमेर दक्षिण उपाधीक्षक मुकेश सोनी द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान से खत्म होगा भ्रष्टाचार! समीक्षा बैठक में CM गहलोत ने ACB को दिए ये निर्देश