Teachers Jobs in Rajasthan: प्रारंभिक शिक्षा में 10 हजार नये पद सृजित, शिक्षा विभाग ने जारी किया स्टाफिंग पैटर्न
Rajasthan Jobs: शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा आज शिक्षा संकुल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रारंभिक शिक्षा स्टाफिंग विद्यालय स्तर पर शाला दर्पण पोर्टल पर लाइव किया. हर दो साल के बाद प्रारंभिक शिक्षा में नामांकन वृद्धि के आधार पर शिक्षकों के स्वीकृत पदों की संख्या नये सिरे से आरटीई प्रावधानों के तहत निर्धारित की जाती है.
Rajasthan Jobs: शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा आज शिक्षा संकुल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रारंभिक शिक्षा स्टाफिंग विद्यालय स्तर पर शाला दर्पण पोर्टल पर लाइव किया. हर दो साल के बाद प्रारंभिक शिक्षा में नामांकन वृद्धि के आधार पर शिक्षकों के स्वीकृत पदों की संख्या नये सिरे से आरटीई प्रावधानों के तहत निर्धारित की जाती है. नये स्टाफिंग पैटर्न के बाद प्रारंभिक शिक्षा में करीब 10 हजार नये पद सृजित (Primary education Jobs) किए गए हैं.
पिछले दो सालों की अगर बात की जाए तो सरकारी स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा (Primary education Jobs) में करीब 5 लाख से ज्यादा नये नामांकन हुए हैं. स्टाफिंग पैटर्न में नवीन पदों पर कार्मिकों का समायोजन राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाता है. इससे विद्यालयों में विद्यार्थी-शिक्षकों का उचित अनुपात स्थापित हो सकेगा. आज स्टाफिंग पैटर्न के पुनः निर्धारण से प्रारंभिक शिक्षा में करीब 10 हजार नये पद सृजित हुए हैं.
स्टाफिंग पैटर्न के बाद अगर सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वो पीटीआई भर्ती पर होता हुआ नजर आ रहा है. पहले जहां स्कूलों में 120 विद्यार्थियों पर एक पीटीआई की नियुक्ति होती थी तो वहीं नये स्टाफिंग पैटर्न के बाद अब 105 विद्यार्थियों पर एक पीटीआई की नियुक्ति होगी. ऐसे में पीटीआई के 2232 नये पद सृजित हुए हैं.
यह भी पढ़ें: REET Exam 2021 में फर्जीवाड़े पर हुई सियासत, नए साल में होंगी नियुक्तियां
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि "राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं और प्रारंभिक स्तर पर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के प्रयास से नामांकन में भारी वृद्धि हुई है. प्रारंभिक शिक्षा के तहत अब स्कूलों में कार्मिको की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय वार स्टाफिंग पैटर्न का पुनर्निर्माण कर विद्यालय वार पद आवंटित किए गए हैं."
स्टाफिंग पुनः निर्धारण की इस प्रक्रिया के बाद बढ़े पद
वरिष्ठ अध्यापक/ हेड टीचर के 121 पदों में हुई बढ़ोतरी
लेवल 2 शिक्षक के 1927 पद और लेवल 1 शिक्षकों 5736 पद में बढ़ोतरी
शारीरिक शिक्षक ग्रेड थर्ड में 2232 पदों में बढ़ोतरी
सभी वर्गों में करीब 10 हजार पदों की नये स्टाफिंग पैटर्न से हुई बढ़ोतरी
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि "प्रारंभिक शिक्षा विभाग में बढ़े हुए करीब 10 हजार से अधिक पदों से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक अवसर मिलेंगे. इस पैटर्न 2016 में शारीरिक शिक्षा का पद 120 से अधिक नामांकन वाले उच्च प्राथमिक स्कूलों में आवंटित किया गया था. अब इस नामांकन की सीमा को कम करके 105 का प्रावधान किया गया है. स्कूल में अल्पसंख्यक भाषा अध्ययन करने के इच्छुक 10 या इससे अधिक विद्यार्थी होने पर स्कूल में एक या एक से अधिक तृतीय भाषा के अध्यापक का अतिरिक्त पद भी आवंटित किया गया है"