जयपुर के ये 12 रेलवे स्टेशन बनने जा रहे वर्ल्ड क्लास, PM मोदी देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे. इन स्टेशनों का विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा. खास बात यह है कि इनमें राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन की बात करें तो 47 स्टेशनों का पुनर्विकास होगा.
Jaipur News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे. इन स्टेशनों का विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा. खास बात यह है कि इनमें राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन की बात करें तो 47 स्टेशनों का पुनर्विकास होगा. हालांकि इनमें जयपुर के कई उपनगरीय स्टेशन शामिल नहीं हैं.
उत्तर-पश्चिम रेलवे में करीब 2400 करोड़ रुपए की लागत से 47 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा. रेलवे प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 11 बजे देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे. खास बात यह है कि इनमें राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. देश के 27 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 508 स्टेशनों में सर्वाधिक 55 रेलवे स्टेशन राजस्थान के हैं.
राजस्थान के अलावा यूपी के भी 55 स्टेशन हैं. इसके अलावा अन्य सभी राज्यों में यह संख्या कम है. माना जा रहा है कि इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में केंद्र की भाजपा सरकार राजस्थान के सबसे अधिक स्टेशनों को शामिल कर रेलवे के जरिए विकास दिखाना चाह रही है. देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास पर जहां 24 हजार करोड़ से अधिक का फंड खर्च होगा, वहीं राजस्थान में करीब 2400 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे. यानी पूरे देश का करीब 10 फीसदी बजट अकेले राजस्थान में खर्च होगा.
2400 करोड़ लागत से होगा 47 स्टेशनों का विकास
- जयपुर रेल मंडल के 12 स्टेशनों का 1150 करोड़ से होगा पुनर्विकास
- जयपुर जंक्शन, गांधीनगर, फुलेरा, रेवाड़ी, बांदीकुई, अलवर, नरेना
- सीकर, नारनौल, रींगस, झुंझुनूं और आसलपुर, जोबनेर का पुनर्विकास
- 200 करोड़ लागत से विकसित होंगे बीकानेर मंडल के 10 स्टेशन
- हिसार, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, चूरू, हनुमानगढ़, लालगढ़, सादुलपुर
- रतनगढ़, सिरसा और भिवानी स्टेशनों का होगा विकास
- अजमेर मंडल के 10 स्टेशन 180 करोड़ लागत से होंगे पुनर्विकसित
- सोजत रोड, मावली, राणा प्रताप नगर, पिंडवाडा, डूंगरपुर, फालना
- मारवाड़ जंक्शन, कपासन, भीलवाड़ा और बिजयनगर विकसित होंगे
- जोधपुर मंडल के 15 स्टेशनों के विकास पर खर्च होंगे 860 करोड़
- जोधपुर, जैसलमेर, सुजानगढ़, बालोतरा, गोटन, डीडवाना,
- रामदेवरा, डेगाना, नागौर, फलोदी, रेन, मेड़ता रोड, बाड़मेर
- नोखा और देशनोक स्टेशनों का किया जाएगा पुनर्विकास
उत्तर-पश्चिम रेलवे में पुनर्विकास पर सबसे अधिक बजट जयपुर जंक्शन पर खर्च किया जाएगा. जयपुर जंक्शन के विकास पर 717 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके अलावा गांधीनगर स्टेशन पर 211 करोड़ रुपए, जोधपुर स्टेशन पर 494 करोड़ रुपए और जैसलमेर स्टेशन के पुनर्विकास पर 140 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के इस पहले चरण में जयपुर सहित चारों मंडलों के कई स्टेशन तो ऐसे है, जहां रोजाना एक हजार से भी कम यात्रियों का ही आवागमन होता है. इन स्टेशनों के विकास पर करीब 15 से 18 करोड़ तक खर्च किए जाएंगे. वहीं जयपुर के आसपास स्थित उपनगरीय स्टेशन सांगानेर, कनकपुरा, जगतपुरा, दुर्गापुरा, ढेहर का बालाजी स्टेशनों को भूल गया है.
ये विकास कार्य होंगे स्टेशनों पर
- गांधीनगर, जयपुर जंक्शन पर एयर कॉनकोर्स विकसित होंगे
- एग्जिक्यूटिव लाउंज, लिफ्ट-एस्केलेटर विकसित किए जाएंगे
- फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल, कैफेटेरिया बनाए जाएंगे
- प्ले एरिया, ग्रीन बिल्डिंग बनेंगी, कचरे का प्रसंस्करण होगा
- वर्षा जल संचयन, बैगेज स्कैनर, कोच इंडिकेशन बोर्ड लगेंगे
- दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाएं विकसित की जाएंगी
अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जयपुर जंक्शन पर सांसद रामचरण बोहरा सहित कई जनप्रतिनिधि और रेलवे महाप्रबंधक मौजूद रहेंगे. वहीं गांधीनगर स्टेशन पर विधायक कालीचरण सराफ व जयपुर मंडल के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
रिपोर्ट-काशीराम चौधरी
ये भी पढ़ें-
जाट के खेत के नीचे मिली शनिदेव की मूर्ति, बना राजस्थान का सबसे बड़ा शनि मंदिर
प्रेशर कुकर में भूलकर भी न पकाएं ये 5 चीजें, बिगड़ सकती है सबकी तबीयत