जयपुर:बीजेपी की ओर से प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ शुरू की जन आक्रोश यात्रा का पहला चरण पूरा हो चुका है. इस दौरान बीजेपी ने एक लाख दस हजार 702 किलोमीटर की यात्रा की और एक करोड़ से ज्यादा लोगों से सम्पर्क किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी मुख्यालय में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने जन आक्रोश यात्रा का लेखा जोखा पेश किया. चतुर्वेदी ने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकारों की जन विकास की सुविधाओं को कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया. समाज के हर वर्ग में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. इस आक्रोश को बल देने और लोगों की आवाज बनने के लिए बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा निकाली है. चतुर्वेदी ने कहा कि चार दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक यात्रा का पहला चरण पूरा हो गया है.
जन आक्रोश यात्रा में 200 रथों से अब तक एक लाख 10 हजार 702 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर ली है.


यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: नए साल पर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को देगी बड़ा तोहफा, सैलरी में भारी बढ़ोतरी!


यात्रा के दौरान कितने हुए सभाएं और चौपाल


- अभियान के तहत अब तक 62 हजार 560 नुक्कड़ सभाएं, चौपालें और इतने ही स्थानों पर सम्पर्क किए गए.


- जन आक्रोश अभियान के तहत अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों से सीधा संवाद और सम्पर्क किया जा चुका है.


- अभियान मतें अब तक लोगों ने वेबसाइट पर 2 लाख्चा 91 हजार 503 समस्याएं दर्ज कराई हैं.


- जन सहयोग के तहत अब तक 30 लाख 89 हजार 903 मिस्ड कॉल मिली है.


- अभियान के तहत अब तक 91 लाख 79 हजार 445 आरोप पत्र बांटे गए हैं.


- जनआक्रोश में अब तक 14 लाख 51 हजार 545 समस्या पत्र एकत्रित किए गए हैं.


- वहीं तीन लाख शिकायतें वेबसाइट पर मिली है, इस आधार पर कुल 18 लाख शिकायतें मिल चुकी है.


दूसरे चरण में केंद्रीय नेताओं की भी एंट्री


गौरतलब है कि भाजपा की जनआक्रोश यात्रा का दूसरा चरण अब 15 से 31 दिसंबर तक चलेगा दूसरे चरण के तहत 200 विधानसभा क्षेत्रों में ''आक्रोश सभाएं'' होगी. इनमें राज्य से लेकर केंद्रीय स्तर के नेताओं की मौजूदगी रहेगी. इस दौरान बीजेपी नेता अलग अलग इलाकों में रात्रि विश्राम कर लोगों से सीध संवाद भी करेंगे.