राजस्थान के इन नए जिलों में खुलेंगे 15 नए पशुपालन कार्यालय, हजारों पदों पर होगी भर्ती
Rajasthan: राजस्थान के 19 नए जिलों को नए-नए तोहफे मिलना शुरू हो गया है, अब पशुपालन विभाग प्रदेश के नए जिलों में 15 नए पशुपालन कार्यालय खोलेगा.प्रत्येक जिले में पशुपालन विभाग के 4 तरह के कार्यालय खोले जाएंगे.
Rajasthan: पशुपालन विभाग ने राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित नए जिलों में स्टाफ लगाने के लिए कवायद शुरू कर दी है, पशुपालन विभाग ने प्रत्येक जिले में स्टाफ लगाने और निर्धारित खर्चे का एक फार्मूला तय कर लिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में जब नए जिलों का सीमांकन और नोटिफिकेशन निकलेंगे,विभाग तुरंत ही विभागीय कार्यालय शुरू कर देगा.
सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की थी, जिसकी पालना में राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों 15 जिलों में विशेषाधिकारी लगाए गए हैं.
इसे लेकर अलग-अलग विभागों ने अपने स्तर पर नोडल अधिकारी लगाने और कार्यालय बनाए जाने की कवायद तेज कर दी है.इसी दिशा में पशुपालन विभाग ने भी एक फार्मूला निर्धारित किया है. इसके तहत प्रत्येक जिले में पशुपालन विभाग के 4 तरह के कार्यालय खोले जाएंगे. इन सभी कार्यालयों के लिए कितने स्टाफ की आवश्यकता होगी.
इसके पेटे राज्य सरकार पर कितना वित्तीय भार आ सकता है,इसका खाका तैयार कर लिया गया है.पशुपालन विभाग के निदेशक डॉक्टर भवानी सिंह राठौड़ ने संबंधित जिलों के संयुक्त निदेशकों को पत्र लिखा है कि वे सम्बंधित नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें और उन्हें विभाग से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराएं.
पशुपालन विभाग का खर्च 5.55 करोड़
- प्रत्येक जिले में पशुपालन विभाग से जुड़े 4 कार्यालय बनाए जाएंगे
- कार्यालय संयुक्त निदेशक का कार्यालय जिला मुख्यालय पर खोला जाएगा
- यहां 1 संयुक्त निदेशक, 1 उप निदेशक, 3 SVO और 1 VO के पद होंगे
- पशु चिकित्सा सहायक, पशुधन सहायक सहित कार्यालय में कुल 34 पद होंगे
- इनके सालाना वेतन का भार आएगा करीब 2.59 करोड़ रुपए
- दूसरा कार्यालय जिला पशुधन आयोग्य चल इकाई का होगा
- यहां 1 VO, 1 LSA, 1 पशुधन परिचर व 1 ड्राइवर के कुल 4 पद होंगे
- इनके वेतन के पेटे विभाग पर सालाना भार आएगा 31.20 लाख रुपए
- तीसरा कार्यालय उपनिदेशक पॉली क्लीनिक का होगा
- यहां 25 कार्मिक लगेंगे, सालाना 2.21 करोड़ रुपए का भार आएगा
- इसके अलावा चौथा कार्यालय जिला रोग निदान प्रयोगशाला का होगा
- यहां 5 पदों के पेटे विभाग का सालाना वेतन खर्च होगा 43.20 लाख रुपए
पशुपालन विभाग के कार्यालयों के निर्माण के लिए विभाग को अतिरिक्त जमीन की भी आवश्यकता होगा. प्रत्येक जिले में इन कार्यालयों को बनाने के लिए करीब 17500 वर्गमीटर भूमि की जरूरत होगी.पशुपालन विभाग ने इसके लिए जिलों के संयुक्त निदेशकों को पत्र लिखा है, संबंधित जिले के संयुक्त निदेशक नए बनाए गए विशेषाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यालयों के लिए भूमि आवंटन के प्रयास करेंगे.
कितनी भूमि की होगी दरकार ?
- संयुक्त निदेशक और उप निदेशक पशुधन विभाग के कार्यालय बनाए जाएंगे
- इनके लिए करीब 12500 वर्गमीटर भूमि की जरूरत होगी
- इसी में जिला पशुधन आरोग्य चल इकाई का भी ऑफिस होगा
- उप निदेशक पॉलीक्लीनिक और रोग निदान प्रयोगशाला भी बनेगी
- इसके लिए करीब 5 हजार वर्गमीटर की भूमि चाहिए होगी
पशुपालन विभाग को नए जिलों में करीब 1020 नए कार्मिकों की जरूरत होगी.हालांकि अभी विभाग के पास पहले से आधे से ज्यादा पद रिक्त चल रहे हैं, ऐसे में विभाग को जल्द से जल्द नई भर्ती करने की जरूरत रहेगी.
Reporter- Kashiram Choudhary
ये भी पढ़ें- Vastu Tips : घर की छत पर ना रखें ये चीज, रुक जाएगी तरक्की