Jaipur: अक्टूबर (October) का महीना सरकारी कर्मचारियों (Government employees) के लिए खुशियां लेकर आया है. कर्मचारियों ने इस महीने में जितनी मौज मस्ती की, दफ्तरों में फाइलों का अंबार लग गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महीने की बात की जाए तो सरकारी कर्मचारियों को 16 छुट्टियां मिली हैं. दीपावली से पहले एक महीने में इतनी छुट्टियां आने से कर्मचारी तो उत्साहित हैं ही लेकिन आम जनता को कामकाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं, बैंकों में भी लंबी छुट्टियों के कारण कामकाज प्रभावित हुआ है.


यह भी पढे़ं- Rajasthan: अब रिटायरमेंट से पहले कार्मिकों को सूचना आयोग के बकाये की देनी होगी जानकारी


 


सरकारी छुट्टियां
- 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 7 अक्टूबर नवरात्रि स्थापना, 11 अक्टूबर छठ मेले का कलेक्टर अवकाश, 13 अक्टूबर, दुर्गाष्टमीं, 15 अक्टूबर विजयादशमी, 19 अक्टूबर बारावफात, इसके अलावा 10 शनिवार, रविवार.


लंबी सरकारी अवकाश के कारण कई विभाग ऐसे हैं, जिन्होंने कर्मचारियों को कामकाज के लिए वापस बुलाना पड़ रहा है. इसके लिए छुट्टियां निरस्ती का उन्हें आदेश निकालना पड़ रहा है.