Jaipur : जलदाय विभाग (PHED) के एक आदेश के बाद में राजस्थान के जल जीवन मिशन, शहरी पेयजल और ग्रामीण पेयजल प्रोजेक्ट के 20 हजार काम ठप हो गए हैं. प्रदेश में पेयजल प्रोजेक्ट और स्कीम में बनाई जा रही टंकियों के स्ट्रक्चर निर्माण की स्टैंडर्ड डिजायन, ड्राइंग के लागू करने की तारीख को लेकर विवाद हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेशभर के ठेकेदारों ने इसकों लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जलदाय विभाग ने स्टैंडर्ड डिजायन और ड्राइंग 24 अगस्त को जारी की थी, जिसमें ऑनगोइंग प्रोजेक्ट और स्कीम में स्टैंडर्ड डिजायन, ड्राइंग लागू करना नियमों के खिलाफ बताया.


यह भी पढे़ं- LPG Price: दिवाली से पहले महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर में हुआ 266 रुपये का इजाफा


जलदाय विभाग के इस फैसले से ठेकेदारों पर आर्थिक भार पड़ेगा. 24 अगस्त से पहले टेंडर हो चुके प्रोजेक्ट और स्कीम पर इसे लागू करना गलत है. सभी प्रकार की टंकियों की रेट प्रचलित बीएसआर के हिसाब से गणना कर टेंडर में रेट भरी जाती है. इस विवाद के बाद 100 टंकियों का काम रूक गया है.