Rajasthan IAS Transfer List: सरकार ने दिया आईएएस कपल्स को दिवाली गिफ्ट, अब टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की दूरियां कम
Rajasthan IAS Transfer List: इस तबादले की सूची में कई आईएएस पति-पत्नी के बीच की दूरियां पहले की तुलना में कम हो गई हैं. यह गिफ्ट आईएएस रुक्मणी रियार सिहाग और उनके पति सिद्धार्थ सिहाग के साथ कलेक्टर टीना डाबी और उनके पति आईएएस प्रदीप गवांडे को मिला है.
Rajasthan IAS Transfer List: राजस्थान सरकार ने दीवाली के बादल ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल कर दिया है. सरकार ने महत्वपूर्ण पदों पर आसीन 30 अधिकारियों को बदल दिया है.
वहीं, इस तबादले की सूची में कई आईएएस पति-पत्नी के बीच की दूरियां पहले की तुलना में कम हो गई हैं, जिसे सरकार की तरफ से इन आईएएस पति-पत्नी के लिए दिवाली गिफ्ट कहा जा रहा है. यह गिफ्ट आईएएस रुक्मणी रियार सिहाग और उनके पति सिद्धार्थ सिहाग के साथ कलेक्टर टीना डाबी और उनके पति आईएएस प्रदीप गवांडे को मिला है.
प्रदीप गवांडे और टीना डाबी आए नजदीक
ट्रांसफर की लिस्ट में जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी का नाम शामिल नहीं है, लेकिन उनके पति पति आईएएस प्रदीप गवांडे का नाम सूची में है. वहीं, अब प्रदीप गवांडे को उदयपुर में माइनिंग से हटाकर बीकानेर में उपनिवेशन आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है. इससे प्रदीप अपनी पत्नी टीना डाबी के पहले से ज्यादा नजदीक हो गए हैं.
पहले आईएएस प्रदीप गवांडे को अपनी बीवी से मिलने के लिए 500 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, लेकिन अब केवल उन्हें 329 किलोमीटर को सफर तय करना होगा. इससे कपल के बीच पहले से आधी दूरी रह गई है.
आईएएस कपल की दूरियां हुई कम
आईएएस रुक्मणी रियार सिहाग को गंगानगर से हनुमानगढ़ कलेक्टर पद पर तैनात किया है. वहीं, उनके पति सिद्धार्थ सिहाग को सूची में शामिल नहीं किया गया है, वे चुरू में ही हैं. पहले इस आईएएस कपल को मिलने के लिए 283 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती थी, जिसमे 5 घंटे का टाइम लगता था, लेकिन अब इस कपल को मिलने के लिए 212 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी, जिसमें 4 घंटे का समय लगेगा.
आईएएस तबादला सूची में कौन किस पद पर ?
आईएएस अभय कुमार : अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग
आईएएस रुक्मणि रियार : जिला कलेक्टर हनुमानगढ़
आईएएस अपर्णा अरोड़ा : प्रमुख शासन सचिव, राजस्व उप निवेशन, सैनिक कल्याण विभाग एवं देवस्थान विभाग
आईएएस संदीप वर्मा : प्रमुख शासन सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
आईएएस आनंद कुमार : प्रमुख शासन सचिव, गृह, गृह रक्षा, जेल एवं राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त एवं प्रमुख शासन सचिव, परिवहन विभाग
आईएएस वैभव गालरिया : प्रमुख शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग
आईएएस टी रविकांत : प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग
आईएएस नवीन महाजन : अध्यक्ष, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल जयपुर
आईएएस आशुतोष एटी पेडणेकर : अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड एवं अध्यक्ष
भानू प्रकाश एटरू : शासन सचिव गृह विभाग
आईएएस विकास सीताराम भाले : शासन सचिव, श्रम कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं
पूर्ण चंद्र किशन : शासन सचिव, कौशल एवं उद्यमिता रोजगार, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग
आईएएस शुचि त्यागी : मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी
आईएएस डॉ नीरज कुमार : संभागीय आयुक्त बीकानेर
आईएएस अंतर सिंह नेहरा : संभागीय आयुक्त जयपुर
आईएएस करण सिंह : प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक पेट्रोलियम
आईएएस परमेश्वर लाल : प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम
आईएएस कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी : आयुक्त देवस्थान विभाग
आईएएस संदेश नायक : निदेशक, खान एवं भूविज्ञान विभाग
आईएएस नथमल डिडेल : प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
आईएएस डॉ प्रदीप के गवांडे : आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर
आईएएस एमएल चौहान : संयुक्त शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग
आईएएस लक्ष्मी नारायण : जिला कलेक्टर डूंगरपुर
आईएएस सुनील शर्मा : आयुक्त कॉलेज शिक्ष विभाग
आईएएस पुखराज सेन : आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण
आईएएस सौरभ स्वामी : जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर
आईएएस डॉ इंद्रजीत यादव : जिला कलेक्टर प्रतापगढ़
आईएएस प्रताप सिंह : निदेशक, स्वच्छ भरत मिशन
आईएएस डॉ मंजू : संयुक्त शासन सचिव उद्योग विभाग
आईएएस अर्तिका शुक्ला : संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग