Chomu: राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस और सीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 300 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में करीब 3 साल से फरार चल रहे डेली डायमंड कंपनी के सह डायरेक्टर राज मोहन सैनी को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-  Holi 2022: जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, पहली बार बनने जा रहे हैं ये तीन शुभ योग


चौमूं थाना प्रभारी हेमराज ने बताया कि कंपनी के डायरेक्टर बृजमोहन सैनी और राजमोहन ने सैनी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी खोली, जिसमें मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर लोगों के करोड़ों रुपये निवेश करवाएं और काफी लोगों के साथ में धोखाधड़ी कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया, और जयपुर मुरलीपुरा में खोले गए कंपनी के ऑफिस को बंद करके फरार हो गए. 


यह भी पढ़ें- बेरोजगार और सेवानिवृत्त अभियंताओं के लिए अच्छी खबर, मंत्री रमेश मीणा ने की सदन में कई घोषणाएं


करीब 3 साल से कंपनी का सह डायरेक्टर राजमोहन सैनी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. इससे पहले कंपनी के डायरेक्टर बृजमोहन सैनी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपियों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक विभिन्न पुलिस थानों में धोखाधड़ी और ठगी के मामले दर्ज हैं.