बहुत काम का होता है यह छोटा सा डिवाइस, कंप्यूटर में लगाते ही कर देता है इतने काम, जानें फायदे
Advertisement
trendingNow12558808

बहुत काम का होता है यह छोटा सा डिवाइस, कंप्यूटर में लगाते ही कर देता है इतने काम, जानें फायदे

Bluetooth Adapter: ब्लूटूथ एडाप्टर एक छोटा सा डोंगल होता है जिसे आप अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में प्लग कर सकते हैं. यूजर्स के लिए यह बड़े काम का साबित हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

बहुत काम का होता है यह छोटा सा डिवाइस, कंप्यूटर में लगाते ही कर देता है इतने काम, जानें फायदे

Tech Gadgets: ब्लूटूथ एडाप्टर एक छोटा सा हार्डवेयर डिवाइस होता है जो आपके कंप्यूटर को अन्य ब्लूटूथ से चलने वाले डिवाइसों जैसे कि हेडफोन, स्पीकर, कीबोर्ड, माउस, मोबाइल फोन आदि को वायरलेस तरीके से कनेक्ट करने की सुविधा देता है. यह एक छोटा सा डोंगल होता है जिसे आप अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में प्लग कर सकते हैं. कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. यूजर्स के लिए यह बड़े काम का साबित हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

ब्लूटूथ एडॉप्टर कैसे काम करता है?

ब्लूटूथ एडॉप्टर रेडियो वेव्स का इस्तेमाल करके डेटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करता है. जब आप अपने कंप्यूटर में ब्लूटूथ एडॉप्टर को लगाते हैं, तो यह आपके कंप्यूटर को अन्य ब्लूटूथ डिवाइस को सर्च करने और उससे कनेक्ट करने की अनुमति देता है. इससे आप दोनों डिवाइस के बीच डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो फट से खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

ब्लूटूथ एडॉप्टर का इस्तेमाल क्यों करें?

वायरलेस कनेक्टिविटी - आप अपने कंप्यूटर को वायरलेस तरीके से अन्य डिवाइसों से कनेक्ट कर सकते हैं.
सुविधा - आप आसानी से अपने कंप्यूटर को अलग-अलग ब्लूटूथ डिवाइसों से जोड़ सकते हैं.
पोर्टेबिलिटी - एक्सटर्नल ब्लूटूथ एडॉप्टर को आप आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं.
कम खर्चीला - ब्लूटूथ एडॉप्टर खरीदना ज्यादा महंगा नहीं होता है. इसकी कीमत 200 रुपये से शुरू होती है. 

यह भी पढ़ें - टाइम के साथ-साथ बता देती है हेल्थ की डिटेल्स, कैसे काम करती है ये वॉच?

ब्लूटूथ एडॉप्टर का यूज कैसे करें?

1. ब्लूटूथ एडॉप्टर को अपने कंप्यूटर में प्लग करें.
2. अपने कंप्यूटर पर ब्लूटूथ को चालू करें. 
3. उस डिवाइस को सर्च करें जिसे आप कनेक्ट करना चाहते हैं.
4. फिर दोनों डिवाइसों को पेयर करें. 

Trending news