Jaipur: भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस की बैठक के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने की जी मीडिया से बात की. डोटासरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सब के सुझाव मांगे और रूट चार्ट के बारे में चर्चा की गई.जनता के मुद्दों को कैसे यात्रा के साथ जोड़ा जाए इस पर विस्तार से चर्चा हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोटासरा ने कहा कि 148 दिन की पैदल भारत जोड़ो यात्रा 68 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी.सोनिया गांधी की ED से पूछताछ को लेकर डोटासरा ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग जिस तरीके से केंद्र सरकार कर रही है उसका विरोध हम 21 जुलाई को भी प्रदेश स्तर पर करेंगे और अगले दिन जिला स्तर पर विरोध दर्ज करवायेंगे.


कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस की भारत
कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के क्रियान्वयन की योजना को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसीज) और फ्रंटल संगठनों के सभी अध्यक्षों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उदयपुर के नव संकल्प चिंतन शिविर के दौरान की गई घोषणा की थी जो भारत जोड़ो यात्रा 2 अक्टूबर को शुरू होगी.भाजपा की मोदी सरकार में लोकतंत्र पर, देश के संविधान, राष्ट्र की संस्थाओं और सामाजिक ताने-बाने पर बार-बार हमले हो रहे हैं.


भारत जोड़ो यात्रा लगभग 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए करीबन 3400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह सारी दूरी पदयात्रा के रुप में तय की जाएगी. इस पदयात्रा में कांग्रेस पार्टी का पूरा नेतृत्व और कार्यकर्ता भाग लेंगे. देश के कोने-कोने से कई अन्य यात्राएं इस पदयात्रा में शामिल होंगी.


स्वतंत्रता के 75 वर्षों के बाद अंग्रेजों के विरुद्ध भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, और जिन्होंने फूट डालो और राज करो की राजनीति को पराजित किया, विभाजन के गहरे घावों पर मरहम लगाया तथा जो देश को इसका महान संविधान देने के लिए एक साथ आए और भारत को प्रगति, समृद्धि और सद्भाव के पथ पर आगे बढ़ाया.


ये भी पढ़ें- सावन के पहले ही दिन राजस्थान में मानसून मेहरबान, कई जगहों पर झमाझम बारिश का अलर्ट जारी


जिन्होंने कभी भी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग नहीं लिया और जिनकी विचारधारा के परिणाम स्वरुप राष्ट्रपिता की हत्या हुई, इन परिस्थितियों में भारत जोड़ो यात्रा उन सभी भारतीयों को एकसूत्र में बांधने का एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है -

• जो महात्मा गांधी के नेतृत्व में हमारे देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अंतर्निहित मूल्यों की रक्षा, संरक्षण और संवर्धन के प्रति प्रतिबद्ध है
• जो नफरत, कट्टरवाद और ध्रुवीकरण की राजनीति से लड़ने के प्रति समर्पित है


•जो ये मानते हैं कि सरकार का ध्यान विभाजनकारी राजनीति की अपेक्षा करोड़ों युवाओं को उत्पादक रोजगार प्रदान करने, हमारे करोड़ों परिवारों को आवश्यक वस्तुओं में हो रही असहनीय मूल्य वृद्धि से निजात दिलाने, किसान और खेत मजदूर का कल्याण और सुख-सुविधा सुनिश्चित करने तथा करोड़ों आदिवासियों, दलितों एवं समाज के अन्य कमजोर वर्गों की आजीविका और सम्मान की रक्षा के लिए हमारे जल जंगल और जमीन की रक्षा करना होना चाहिए.


• जो सभी विपरीत परिस्थितियों के समक्ष देश के संविधान की मर्यादा को बनाए रखने के प्रति दृढ़ संकल्प हैं और जाति, वर्ग, आस्था, लिंग या भाषा की भावना से ऊपर उठकर सभी के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सुनिश्चित करने में विश्वास रखते हैं.


• भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों, नागरिक समाज समूहों, व्यापारिक और व्यावसायिक संघों और उपरोक्त उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्ध सभी भारतीयों से अपील करती है कि वे सब एकजुट होकर इस भारत जोड़ो यात्रा में उत्साहपूर्वक शामिल हों.


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.