Jaipur: राजस्थान में बुधवार को देर शाम 4 आईपीएस के तबादले कर दिए गए. साथ ही दौसा और धौलपुर एसपी समेत कई पुलिस अधिकायों पर गाज भी गिरी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: डॉ. अर्चना सुसाइड मामले में सीएम गहलोत ने पुलिस अधीक्षक को हटाने के दिए निर्देश


धौलपुर दौसा एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. सीएम गहलोत के निर्देश के बाद ये कार्रवाई की गई है. दौसा एसपी एसपी अनिल कुमार को हटा दिया गया है. इन्हें महिला डॉक्टर अर्चना शर्मा उपाध्याय के आत्महत्या मामले में हटाया गया है. इसके अलावा धौलपुर एसपी शिवराज मीणा को हटाया गया है. शिवराज मीणा को धौलपुर में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले में हटाया गया है. 


धौलपुर एसपी मीणा को सीआईडी मानवाधिकार में लगाया गया है. साथ ही दौसा एसपी अनिल कुमार को सिविल राइट्स एंड एंटी ह्यूमन ट्राफिकिंग में लगाया गया है. इधर नारायण टोगस को धौलपुर एसपी और राजकुमार गुप्ता को दौसा एसपी के पद पर तैनात किया गया है. राजकुमार गुप्ता इससे पहले एसएसबी में पुलिस अधिक्षक थे. वहीं नारायण टोगस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त थे. 


सीएम गहलोत ने बुधवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में दौसा एसपी और धौलपुर एसपी को हटाए जाने के निर्देश दिए थे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस घटना में महिला चिकित्सक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने एवं आवश्यक सुझाव देने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं. इस कमेटी में शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा, पुलिस एवं विधि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा चिकित्सक शामिल होंगे.