Dausa में एक दिन में 5 मौत, तीन लोगों ने की आत्महत्या, दो हुए सड़क हादसों के शिकार
दौसा (Dausa News) में आज तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. वहीं, दो लोगों की अलग-अलग सड़क हादसों (Accident) में मौत हो गई.
Dausa : राजस्थान के दौसा (Dausa News) में आज तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. वहीं, दो लोगों की अलग-अलग सड़क हादसों (Accident) में मौत हो गई. दरअसल बांदीकुई उपखंड के पुराना बास में 48 साल के कन्हैया लाल बैरवा ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं सोमाड़ा गांव निवासी युवक अजीत सिंह ने भी फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
पुलिस (Dausa Police) ने खिड़की तोड़कर मृतक अजित के शव को कमरे से बहार निकाला. इधर, सिकंदरा के रेटा गांव में 21 साल के युवक अशोक बैरवा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, बसवा थाना क्षेत्र में फुलेला गांव के पास ट्रेलर और स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी सवार करनावर गांव निवासी धर्म सिंह मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में घायल राहुल मीणा को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है.
वहीं, नांगल राजावतान थाना क्षेत्र में श्यालवास गांव निवासी युवक की एक्सप्रेसवे निर्माण कंपनी में काम में लगे डंपर की टक्कर से मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: Sikar सहित कई जगहों पर आज भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी