5 आरएएस को IAS और 2 आरपीएस को IPS में मिलेगा प्रमोशन, दिल्ली यूपीएससी में बोर्ड बैठक
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 5 पुलिस ऑफिसर आईएएस वहीं राजस्थान पुलिस सेवा के 2 ऑफिसर आईपीएस बनेंगे. इसके लिए दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग में बोर्ड बैठक होगी. जिनमें इन अफसरों के चयन पर मोहर लगेगी.
Jaipur: राज्य प्रशासनिक और पुलिस के अफसरों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 5 पुलिस ऑफिसर आईएएस वहीं राजस्थान पुलिस सेवा के 2 ऑफिसर आईपीएस बनेंगे. इसके लिए दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग में बोर्ड बैठक होगी. जिनमें इन अफसरों के चयन पर मोहर लगेगी. मुख्य सचिव उषा शर्मा, DOP प्रमुख सचिव हेमंत गेरा, डीजीपी एमएल लाठर सहित अन्य मौजूद रहेंगे. वर्ष 2021 के लिए आईएएस के 5 और आईपीएस के 2 पदों के लिए कार्मिक विभाग ने तीन गुना नाम भेज दिए हैं.
इन 15 आरएएस से बनेंगे 5 आईएएस
कार्मिक विभाग ने पुखराज सैन, श्रुति भारद्वाज, अरूण कुमार पुरोहित , मुकुल शर्मा, अजय सिंह राठौड़, प्रियंका गोस्वामी , जगजीत सिंह मोंगा, रामनिवास मेहता, अरूण गर्ग , राजेंद्र सिंह , राजेंद्र कुमार वर्मा, संचिता विश्नोई , हर्ष सावन सुखा, आशुतोष गुप्ता, भंवर सिंह संधू के नाम भेजे हैं.
ये भी पढ़ें- Jaipur:प्रदेश के सभी 84 विधि महाविद्यालयों को लॉ यूनिवर्सिटी की संबद्धता का कार्य पूर्ण
सूत्रों की मानें तो इनमे से पुखराज सैन, श्रुति भारद्वाज, अरूण कुमार पुरोहित, मुकुल शर्मा, अजय सिंह राठौड़ के IAS बनने की पूरी संभावना हैं. आरपीएस में ज्ञानचंद यादव और करण शर्मा का नाम आईपीएस बनने की दौड़ में मजबूत माना जा रहा है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें