Jaipur: राजस्थान सरकार को राज्य में खनन गतिविधियों से मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक कुल 535 करोड़ करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड राजस्व मिला है. अतिरिक्त मुख्य सचिव खनन पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बावजूद इस साल अप्रैल माह में 297 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि अप्रैल 2020 में केवल 37 करोड़ और उससे एक वर्ष पहले अप्रैल, 2019 में सामान्य परिस्थितियों में भी 251 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि चालू वर्ष के मई माह में भी 23 मई तक 238 करोड़ 39 लाख रुपए का राजस्व अर्जित हुआ है जबकि मई, 2020 में पूरे माह में 215 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित हुआ था. उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष के दो माह में अब तक 535 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि अभी इस माह का करीब आठ दिन का राजस्व एकत्रित होना है.


ये भी पढ़ें-कोरोना संकट में भी डेढ़ महीने में 226 बजट घोषणाएं कार्यान्वित: निरंजन आर्य


 


अग्रवाल ने अधिकारियों से राजस्व हानि और अवैध खनन पर कारगर रोक लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रमुख और छोटे खनन योग्य नए ब्लॉक तैयार कर उनकी नीलामी की तैयारी निदेशालय स्तर पर की जा रही है. उन्होंने बताया कि पारदर्शी व्यवस्था के तहत ई-पोर्टल के माध्यम से जल्दी ही नए ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी.


(इनपुट-भाषा)