Rajasthan News: भाजपा में संगठनात्मक चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. संगठन चुनाव से पहले सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि राजस्थान में अगले पांच साल में छह लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी, इससे कम नहीं देंगे, भले ही ज्यादा हो जाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राजस्थान के साथ ही देशभर में भाजपा को मजबूत करने के लिए संगठनात्मक चुनाव शुरू किए जा रहे हैं. संगठनात्मक चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. 



सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दो सत्र में कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और संगठनात्मक चुनाव की प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.



समापन सत्र को सम्बोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कोई भी सार्वजनिक काम अगर जनता मंत्री और जनप्रतिनिधि से कहेगी तो सरकार उसे पूरा करेगी. इसका हम विश्वास दिलाते हैं.



मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एक लाख नौकरी एक साल में देंगे. पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियां तथा आने वाले में समय में छह लाख प्राइवेट नौकरियां देने का काम करेंगे. इससे कम नहीं देंगे, ज्यादा भले ही जो जाएं.



उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकसित राजस्थान बनाने के लिए काम कर रही है. हमने जो वादा किया उसे पूरा किया है, यह जनता जानती है. हमने  पेट्रोल पर 6 रुपए 42 पैसे तथा डीजल पर 7 रुपए 57 पैसे कम किए हैं. हमने वादे के मुताबिक साढ़े चार सौ में सिलेंडर, किसानों को सम्मान निधि, सामाजिक सुराक्षा पेंशन को 15 प्रतिशत बढ़ाया है. आशा सहयोगियों का मानदेय बढ़ाया है. घुमंतू अर्ध घुमंतू को 21 हजार पट्टें बांटे हैं. नौकरी की बात करें तो 33 हजार नियुक्तियां दे दी हैं. 90 हजार नियुक्तियां देने वाले हैं. भर्तियों का कलेंडर जारी किया.



भाव और भावना के साथ काम करते हैं कार्यकर्ता 



मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता भाव और भावना से काम करते हैं. देश में राजनीतिक दल बहुत है लेकिन भाजपा देश में ही नहीं विश्व में पहचान रखती है. भाजपा में काम करने वाला हर कार्यकर्ता राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से काम करता है. हम लोकतंत्र में विश्वाास करते हैं तो आंतरिक लोकतंत्र भी है.



उन्होंने कहा कि हम रीति नीति से पार्टी में लोकतंत्र की स्थापना करते हैं. सदस्यता अभियान चला, मंडल विधानसभा में सदस्यता कम है उसे बढ़ाने का काम करेंगे. सौ सदस्य बनाने पर सक्रिय सदस्य बनेगा. पदाधिकारी भी सक्रिय सदस्य होंगे. संगठन का काम करते हैं तो पार्टी के साथ देश को मजबूत करने का काम करते हैं. बूध शक्ति केंद्र पर नए लोगों को सदस्य बनाते हैं. 1950 से शुरू हुई यह शुरुआत जनसंघ से लेकर आज तक दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बीजेपी है.



बिना भेदभाव के दिया बजट 



सीएम ने कहा कि बजट की क्रियान्विति हो गई है. बजट दिया है जमीन अलॉटमेंट हो गया है. 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक शिलान्यास करने का काम किया है. राइजिंग राजस्थान आ रहा है. 2027 तक राजस्थान बिजली में आत्मनिर्भर होगा. किसान को दिन में बिजली देने का काम करेंगे. कांग्रेस सरकार बजट में भेदभाव करती थी.हमने बिना भेदभाव राजस्थान के लिए विकास के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में बजट जारी किया.



संगठनात्मक चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला और मंडल स्तर पर भी इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. प्रत्येक मंडल पर एक प्रभारी तय किया जाएगा. इसके बाद 21 नवम्बर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा होगी.