75th anniversary of Indian Air Force: भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने आज राजधानी जयपुर में जल महल की पाल पर आसमान में 9 हॉक एयरक्राफ्ट के जरिए हैरतअंगेज करतब कर सभी को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल भारतीय वायु सेना द्वारा युवाओं को जागरूक करने और उनकी दिलचस्पी भारतीय वायुसेना के प्रति बढ़ाने के लिए जयपुर में तीन दिवसीय एयर शो का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार और रविवार को भी दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक एयर शो का आयोजन किया जाएगा.


जयपुर में तीन दिवसीय एयर शो


एयर शो को देखने के लिए बड़ी तादाद में एनसीसी कैडेट और स्थानीय लोग मौजूद रहे. एयर शो में हॉक एयरक्राफ्ट उड़ने वाले पायलट में तीन पायलट जयपुर के रहने वाले हैं. जिससे जयपुर वासियों में और भी ज्यादा जोश देखने को मिला. दर्शकों ने तालियां बजाकर और भारत माता की जय के नारे लगाकर माहौल को और भी ज्यादा देशभक्ति मय कर दिया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan- अनिश्चितकालीन पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल से बेहाल लोग, सस्ते डीजल पेट्रोल के लिए यहां रहे पहुंच


सूर्य किरण टीम ने आसमान में अनेक तरह के फॉरमेशन बनाएं जिसे देखकर जल महल की पाल पर मौजूद हर व्यक्ति रोमांचित हो गया. हॉक एयरक्राफ्ट उड़ा रहे पायलट के पारिवारिक सदस्यों व रिश्तेदारों ने आज का दिन बेहद गौरवमई बताया.


सूर्य किरण टीम ने आसमान में दिखाए करतब


एयर शो देखकर बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी रोमांचित नजर आए. सूर्य किरण टीम के स्क्वाड्रन लीडर जसदीप सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय एयर शो का 17 सितंबर को समापन होगा। 17 सितंबर को एयर शो के दौरान कुछ नए फॉर्मेशन देखने को मिलेंगे.