Student Union Election : राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं का जमघट लगना शुरू हो गया है. कई छात्र नेता चुनावों की मांग कर रहे हैं तो कई परीक्षाओं के परिणाम आ गए हैं. एक तरफ जहां छात्रों को हवन के बाद लाठियों से पीटा गया तो दूसरी तस्वीर में एलएलबी के छात्रों ने ​कुलपति के कमरे को बंद किया और धरने पर बैठै गए. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब राजस्थान विश्वविद्यालयों में छात्र संघ के चुनावों का बिगुल बज गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दे कि छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी करवाने एवं एलएलबी परीक्षा परिणाम में धांधली को लेकर कुलपति सचिवालय का छात्रों ने एक साथ घेराव किया. बड़े आश्चर्य की बात है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने एलएलबी में 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को एक साथ फेल कर दिया है. छात्रों का आरोप है कि शिक्षकों ने जान बूझकर फेल किया है. छात्रों को चिन्हित कर उत्तरपुस्तिका की जाँच की गई है. कमल चौधरी, लक्ष्य राज, धमेन्द्र शर्मा, विजयपाल कुडी ने परिणाम को रिवाइज करने की मांग की है. साथ ही जल्द छात्रसंघ चुनावों की तारीख ऐलान करने की बात कुलपति के सामने रखी है.


छात्रसंघ चुनाव का इतिहास


प्रदेश में वर्ष 2005 से 2009 तक छात्रसंघ चुनाव पर कोर्ट की रोक रही. ऐसे में इस दौरान चुनाव नहीं हुए. इसके बाद जब छात्रसंघ चुनाव हुए तो राजस्थान विश्वविद्यालय में वर्ष 2010 से 2013 तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही. लेकिन राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ की सत्ता एबीवीपी के हाथ में रही.  


-2010   में मनीष यादव  एबीवीपी ने मुकेश भाकर को हराया
-2011  में प्रभा चौधरी निर्दलीय ने महेंद्र सिंह को हराया
-2012 में राजेश मीणा एबीवीपी ने विद्याधर मील को हराया 
-2013 में कानाराम जाट  एबीवीपी ने शैफाली मीणा को हराया


फिर बदली सरकार, सत्ता में आई भाजपा 


-2014   में अनिल चौपड़ा  एनएसयूआई ने शंकर गौरा को हराया
-2015  सतवीर चौधरी एनएसयूआई ने  राजकुमार बींवाल 
-2016 अंकित धायल निर्दलीय ने अखिलेश पारीक को हराया 
-2017 पवन यादव निर्दलीय ने  संजय  माचेड़ी को हराया
-2018 विनोद झाखड़ निर्दलीय  ने राजपाल चौधरी को हराया


ये भी पढ़ें


Rajasthan RAS Transfer: 17 RAS तबादला सूची में लापरवाही या चूक?


Rajasthan Election: कांग्रेस का चुनावी मोड ऑन,वॉर रूम में तैयारियों को लेकर आज बड़ी बैठकें