Rajasthan Central University 7th convocation: राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 16 अगस्त को होने जा रहा है, बांदर सिंदरी किशनगढ़ में 16 अगस्त को दोपहर 3 बजे आयोजित होने वाले इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल होंगे, तो वहीं राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय डॉ. के. कस्तूरीरंगन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम में राजस्थान केंद्रीय यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आनंद भालेराव भी मौजूद रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के चलते पिछले दो सालों से आयोजित नहीं हो पाए दीक्षांत समारोह में इस साल 16 अगस्त को आयोजित होने वाले 7वें दीक्षांत समारोह में 1283 विद्यार्थियों को डिग्री का वितरण किया जाएगा. तो वहीं, 116 विद्यार्थियों को पीएचडी डिग्री का वितरण किया जाएगा.


इसके साथ ही 82 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल का वितरण किया जाएगा.  राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद भालेराव ने बताया कि "राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना साल 2009 में हुई थी. उसके बाद से ही केंद्रीय विश्वविद्यालय ने नये आयाम स्थापित किए हैं. 


16 अगस्त को यूनिवर्सिटी का 7वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. समारोह में 1283 विद्यार्थियों को डिग्री का वितरण किया जाएगा, तो वहीं 116 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि का वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही 82 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- SSC CPO Government Job 2022: एसएससी ने सीआरपीएफ समेत दिल्ली पुलिस पर निकाली है बंपर भर्ती, 4,300 पद भरे जाएंगे


ये भी पढ़ें- BSF HC Recruitment 2022: बीएसएफ हेड कांस्टेबल और एएसआई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानिए पूरी डिटेल​


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें