खाली जेब ने कराया जानलेवा सफर; बस की डिग्गी में बैठे युवक का वीडियो हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2523204

खाली जेब ने कराया जानलेवा सफर; बस की डिग्गी में बैठे युवक का वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, इसमें एक युवक बस की डिग्गी में बैठकर सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि ये युवा सेना की भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं.

खाली जेब ने कराया जानलेवा सफर; बस की डिग्गी में बैठे युवक का वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा हैं. वायरल वीडियो में  टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए रवाना रोडवेज बस की डिग्गी में कुछ युवक चलती बस में अपनी जान को दांव पर लगाकर बैठे दिख रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए ये युवक बस की डिक्की का दरवाजा खोलकर बैठा हुआ है. जानिए क्या है पूरा मामला. 

सेना की भर्ती 
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सेना की भर्ती चल रही है. पिछले चार दिन से में हो रही सेना भर्ती में मध्य प्रदेश, बिहार, यूपी के बहुत सारे युवा जा रहे हैं. इनमें ट्रेन से आने वाले युवा टनकपुर से टैक्सी और बसों से जा रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवा अपनी जान दांव पर लगाकर सफर कर रहे हैं. इसमें एक युवा डिग्गी में बैठा नजर आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए  को यूपी से पांच हजार से अधिक युवा पहुंचे हैं.

सेना की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से आए राजेंद्र प्रसाद और रोहन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा भारतीय सेना में भर्ती होना और सैनिक बनना उनका सबसे बड़ा सपना हैं. उनके मुताबिक पुलिस की लाठियां उनका रास्ता नहीं रोक सकती हैं. वहीं मन में आग लिए उत्तर प्रदेश के राजेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करनी हैं.

बता दें कि पिथौरागढ़ में भी भारतीय सेना की भर्ती चल रही है.  13 से 27 नवंबर तक भर्ती की जाएगी. एक रैली भी आयोजित की जाएगी उसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में युवक पिथौरागढ़ आ रहें हैं. भर्ती को लेकर युवाओं का जोश चरम पर है. 

Trending news