9 जोड़ों ने निकाह कुबूल कर किया अपनी जिंदगी का नया आगाज,वक्फ बोर्ड चेयरमैन रहे मुख्य अतिथि
निकाह की रस्म सुबह 10 बजे अदा की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ.खानूखान बुधवाली रहे.
Jaipur: फिजूलखर्ची रोकने और समय की बचत करने के उद्देश्य से जयपुर के कर्बला मैदान में लोहार बिरादरी का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ. इस समेलन में 9 जोड़ों ने निकाह कुबूल कर अपनी जिंदगी का नया आगाज किया.
निकाह की रस्म सुबह 10 बजे अदा की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ.खानूखान बुधवाली रहे. सम्मेलन के पदाधिकारियों का कहना था कि कोरोना के 30 महीने बीत जाने के बाद सामूहिक विवाह सम्मेलन किया जा रहा है. अब समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे.
Reporter-Damodar Raigar
ये भी पढ़ें- देश में अब पहली बार मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होगी, हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल ने तैयार की MBBS की तीन किताबें