सड़क निर्माण के लिए 9 करोड़ रुपए हुए स्वीकृत, जानें कहां से कहां तक बनेगी सड़क
विराटनगर नगरपालिका व पावटा-प्रागपुरा नगर पालिका में 4.5 - 4.5 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण होगा.
Viratnagar: विधायक इंद्राज गुर्जर की अनुशंसा पर बजट घोषणा की क्रियान्विति करते हुए राज्य सरकार ने नगरपालिका विराटनगर एवं पावटा-प्रागपुरा में सड़कों के निर्माण के लिए 9 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. इसमें विराटनगर नगरपालिका व पावटा-प्रागपुरा नगर पालिका में 4.5 - 4.5 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण होगा.
विधायक ने बताया किनगरपालिका विराटनगर में वार्ड नंबर 22 ओम प्रकाश सैनी के मकान से छुट्टन सैनी के मकान होते हुए रिछपाल सैनी के मकान तक, विक्रम सैनी के मकान से शिव मंदिर होते हुए गोविंद सैनी के मकान तक वार्ड नं 22,पावटा रोड से हरफूल सैनी के मकान होते हुए रामगोपाल सैनी के मकान तक वार्ड नंबर 23 24, पावटा रोड ढाणी चूकावाली से कैलाश सैनी के मकान होते हुए पवन कुमार के मकान तक, खानडा स्कूल से किशन लाल यादव के मकान तक वार्ड नंबर 18, सुरेश किराड़ के खेत होते हुए भैरू भटोड होते हुए माहसिंह का बास रोड तक वार्ड नंबर 20,संतोष लालाराम सैनी के मकान से नया कुआं रोड तक वार्ड नंबर 21, मामराज सोलंकी के मकान से टीकम टेलर के मकान तक वार्ड नंबर 1,भीमसेन चौक से मामराज सौलंकी के मकान तक वार्ड नं 2,3,4,रमेश स्वामी के मकान से बीजक रोड होता हुआ छीतर स्वामी के मकान तक वार्ड नंबर6,7, अलवर रोड से गणेश जी रोड तक वार्ड नंबर 8, 14, 15,गणगौरी चौक से उमाशंकर शर्मा के मकान होते हुए चौहटा तक वार्ड नं 09, विमल कुमार के मकान से छुट्टन कोली के मकान तक वार्ड नंबर 12, छोटी लाल मीणा के मकान से महेश यादव के मकान तक वार्ड नंबर 15,अलवर रोड जैन मेडिकल, बस स्टैंड से मैन बाजार, गणगौरी चौक, भीमसेन चौक होते हुए अभय यादव के मकान तक सड़क निर्माण होगा.
ये भी पढ़ें- Horoscope Today: कर्क, सिंह, कन्या और इन राशी वालों पर आज होगी धन वर्षा, जानिए अपना राशिफल
इसी प्रकार नगरपालिका पावटा-प्रागपुरा में ललाना- स्वामियों की ढाणी रोड से ठेकेदार वाली ढाणी मोहन नोनागा के मकान से कीना की ढाणी,नवोदय विद्यालय रोड से हीर की बावड़ी,कूनेड केरली गौरव पथ से भौनावास रोड तक, टसकोला रोड़ एमडीआर 175 से राजस्थान कॉलेज तक, चक्की से प्रागपुरा की तरफ, एन एच 48 बालाजी होटल के पास से डॉ बनवारी के मकान होते हुए डाबडो की ढाणी तक ,एन एच 48 से वाया खातोदिया स्कूल होते हुए मुरली का तिबारा तक,शिवनगर से गंगपुरा वाया सुंडा खारवाल, कल्याण खारवाल से एन एच 48 (गुरुद्वारा) तक वाया ककरा की ढाणी तक सड़क निर्माण होगा.
Report-AMIT YADAV
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें