Jaipur: पिंक सिटी में होली के मौके पर एक तरफ जहां हर्ष उल्लास का माहौल दिखा वहीं कुछ छिटपुट घटनाएं ऐसी भी सामने आईं जिसने होली के रंग में भंग मिला दिया. जयपुर के शिप्रापथ इलाके में होली पर किये गये दुर्व्यवहार को लेकर अब मुकदमा दर्ज करवाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: युवती के बाथरूम में कैमरा लगाकर बनाया अश्लील वीडियो, अब कह रहा...


पीड़िता का कहना है कि उसने होली पर रंग लगवाने से इंकार किया जिस पर कुछ युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बाद में पीड़ित की ओर से थाने में मामले की शिकायत दी गयी. शिप्रापथ पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाले अशोक सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. 


अशोक सिंह का कहना है कि होली के दिन वह अपने घर पर थे. इस दौरान पास वाले मोहल्ले से कुछ युवक उसके जानकार के साथ घर पर आये. युवकों ने उनपर रंग डालने का प्रयास किया. इस दौरान उसने रंग लगवाने से मना किया तो वो एक बार के लिए तो वहां से चले गये, लेकिन बाद में अशोक को फोन पर नजदीक के चौराहे पर बुलाया. अशोक जब वहां गए तो युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और वहां से फरार हो गये. घटना के बाद घायल अशोक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. शिप्रापथ पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.