Aaj Ka Rashifal: भूलकर भी गुस्सा न करें आज यह 6 राशियां, होगा अपमान, बिगड़ेंगे सारे काम, पढ़ें राशिफल
Aaj Ka Rashifal, 7 october 2024: वृश्चिक राशि के जातकों का समय आज ठीक नहीं है. आज इन्हें गुस्सा नहीं करना है. किसी से भी झगड़ा ना करें. किसी को भी कटु वचन ना कहें. व्यापार ठीक चलेगा. नौकरीपेशा लोगों को बॉस से किसी खास विषय पर बातचीत करनी पड़ सकती है.
Aaj Ka Rashifal, 7 october 2024: हर इंसान की ग्रह दशा उसके सितारों पर निर्भर करती है. कई बार इंसान दिन-रात मेहनत करके भी सफलता नहीं हासिल कर पाता है, ऐसे में उसे दैनिक जीवन में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. कहा जाता है कि अगर इंसान राशिफल पढ़कर दिन की शुरुआत करता है तो उसे पूरे दिन किस काम को करना है, किसको नहीं, इसके बारे में पता चल जाता है. ऐसे में आज आपका दिन कैसा गुजरने वाला है, जानने के लिए पढ़िए आज का राशिफल.
मेष राशि
मेष राशि वालों का आज का दिन काफी अच्छा रहेगा. आज इनकी सेहत में सुधार होगा. बच्चों को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है. इनकी किस्मत इनका साथ देगी. ग्रहस्थ आश्रम जी रहे पति-पत्नी के बीच में थोड़ी दिक्कत हो सकती है. बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं.
वृषभ राशि
इस राशि के जातकों को अपने सरकारी तंत्र से बचकर रहना होगा. पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है. आज इनके धन आगमन के योग बन रहे हैं. कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. आज इनका व्यापार अच्छा चलेगा.
मिथुन राशि
इस राशि के जातकों के पार्टनर से उनकी खटपट रहेगी. आज इनकी नौकरी की स्थिति अच्छी रहेगी हालांकि पर्सनल लाइफ और स्वास्थ्य के योग अच्छी नजर नहीं आ रहे हैं. भगवान गणेश को याद करते रहें. किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है.
कर्क राशि
इस राशि के जातकों को आज गुस्सा करने की कोई जरूरत नहीं है. आज इनके शत्रु इनसे हारेंगे. पार्टनर से इनकी तू-तू-मैं- मैं हो सकती है. बच्चों को सेहत को लेकर मन खराब हो सकता है. बजरंगबली का ध्यान करते रहें. शादी लायक लोगों के लिए आज रिश्ता आ सकता है.
सिंह राशि
इस राशि के जातकों का मन आज परेशान रहेगा. आज इन्हें बात-बात पर गुस्सा आएगा. पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है. सेहत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं है. पीली वस्तु अपने पास रखने की जरूरत है. कमाई के नए-नए रास्ते खुलने की संभावना है.
कन्या राशि
इस राशि के जातकों के घर में आज कलह मच सकती है. इन्हें सरकारी तंत्र से लाभ हो सकता है. इनके पैतृक संपत्ति में बढ़ोतरी के योग हैं. आज इन्हें कोर्ट कचहरी जाना आना पड़ सकता है. नया मकान या कोई अन्य प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.
तुला राशि
इस राशि के जातकों का पराक्रम आज रंग लाएगा. आज यह नौकरी में तरक्की करेंगे. रुके हुए काम उनके बनने लगेंगे. सेहत अच्छी रहेगी. अटका हुआ धन वापस मिलने से इनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. घर में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है.
वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों का समय आज ठीक नहीं है. आज इन्हें गुस्सा नहीं करना है. किसी से भी झगड़ा ना करें. किसी को भी कटु वचन ना कहें. व्यापार ठीक चलेगा. नौकरीपेशा लोगों को बॉस से किसी खास विषय पर बातचीत करनी पड़ सकती है.
धनु राशि
इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज इन्हें एनर्जी भरा रहने की जरूरत है. इनका व्यापार काफी अच्छा चलेगा. पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा. आज इन्हें लाल चीज अपने पास रखनी चाहिए. मन में किसी बात को लेकर परेशानी रह सकती है.
मकर राशि
इस राशि के जातकों का आज जमकर खर्चा होगा. आज इन्हें शासन सत्ता पक्ष से बड़ा पद हासिल हो सकता है. बच्चों की तरफ से मन खुश रहेगा. शत्रुओं पर आज आप हावी रहेंगे. पार्टनर को तरक्की मिलने से मन खुश रह सकता है.
कुंभ राशि
इस राशि के जातकों की कमाई के नए-नए योग बनेंगे. आज इनकी सेहत ठीक रहेगी. अपनी भावनाओं पर कंट्रोल रखें. किसी धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं. नया पद हासिल हो सकता है. पुराना लेन-देन परेशान कर सकता है.
मीन राशि
इस राशि के जातकों को सरकारी तंत्र से लाभ ही लाभ नजर आ रहा है. आज इन्हें राजनीतिक लाभ भी होगा. कोर्ट कचहरी में इनकी जीत होगी. आज यह भूमि या फिर वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. बच्चे ापके लिए कोई गिफ्ट खरीदकर ला सकते हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!