Aaj Ka Rashifal : मिथुन राशि वालों के रिश्ते में आज दरार आ सकती है, वहीं तुला राशि वालों का मन आज उदास रह सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि
सरकारी अधिकारियों को आज के दिन अपने लिए कुछ नया करने का विचार आएगा, किंतु वे एक उलझन में फंसे रहेंगे जिससे उनका मन अशांत रह सकता हैं. 


सचिन पायलट के सिर सजा हिमाचल प्रदेश में जीत का सेहरा, क्या राजस्थान में मारेंगे बाजी ?


वृषभ राशि
विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को अपने लिए कोई नया प्रस्ताव आ सकता हैं, लेकिन आपके घरवालों को वह पसंद नहीं आएगा. ऐसे में उनकी बात को ध्यान से सुनें और उसे अपने जीवन में अपनाएं.


Rashifal 2023 : नया साल 2023 में इन राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ, जानें क्या आप हैं लकी वन


मिथुन राशि
आज के दिन आपको अपने परिवारवालों पर व्यर्थ में संशय हो सकता हैं, जिससे रिश्तों में दरार आ सकती हैं. ऐसे में किसी सदस्य के प्रति कोई गलतफहमी को न पाले व सभी के साथ खुलकर बात करे.


Chanakya Niti : ऐसी स्त्री पुरुषों को मानती है बेवकूफ, बिल्कुल नहीं देती सम्मान


कर्क राशि
यदि आप लंबे समय से तनाव में चल रहे हैं, तो उसे किसी के साथ सांझा करेंगे तो बेहतर रहेगा. बच्चों के प्रति आपके स्नेह में बढ़ोत्तरी होगी . उनके भविष्य के लिए आप कोई ठोस निर्णय भी ले सकते है. माता-पिता का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. 


सिंह राशि
शारीरिक रूप से आप एक दम स्वस्थ रहेंगे, लेकिन मानसिक रूप से सिर दर्द की शिकायत रह सकती हैं. परिणामस्वरुप आपको चिंता व तनाव होने की आशंका हैं, जिससे मन अस्थिर रहेगा. 


Chanakya Niti : पत्नी कभी भी ना करें पति को इस बात के लिए ना, टूट सकता है रिश्ता


कन्या राशि
निजी क्षेत्र में काम कर रहे. अधिकारी कुछ बातों को लेकर तनाव में रह सकते हैं. उनका अपने सहकर्मियों के साथ अनबन होने की भी संभावना हैं.


तुला राशि
विवाहित लोगों को अपने जीवनसाथी का तो भरपूर साथ मिलेगा, लेकिन आप उनसे ज्यादा आशा नही रखेंगे. जिनका विवाह नही हुआ हैं, उनका मन उदास ही रहने की संभावना हैं. जिससे उनका मन किसी में भी नही लगेगा.


वृश्चिक राशि
शारीरिक रूप से आज के दिन कोई समस्या नही होगी, लेकिन मानसिक रूप से आप अस्वस्थ रह सकते हैं. किसी बात की चिंता आपको सताती रहेगी जिस कारण मन अशांत रह सकता हैं.


Chanakya Niti : वो 7 बातें जो एक पत्नी हमेशा छिपाकर रखती है, जिंदगी भर पति को बनाती हैं मूर्ख


धनु राशि
यदि आप व्यापारी हैं, तो पैसों के लेनदेन को लेकर सावधानी बरते, क्योंकि आपके किसी ग्राहक के द्वारा आपको बड़ा चूना लगाने का प्रयास किया जायेगा. ऐसे में इसको लेकर सावधानी बरते.


मकर राशि
आपका अपने परिवारवालों के प्रति व्यवहार कटु रहने की संभावना हैं. अपने उग्र स्वभाव के कारण रिश्तों में दरार आ सकती हैं, जिससे आपसी भाईचारे में कमी आएगी. 


कुंभ राशि
आज के दिन आपके मन में एक निराशा का भाव रहेगा. जिस कारण आपका अपने साथी से लगाव कम हो सकता हैं. आपके नीरस स्वभाव के कारण आपका जीवनसाथी भी आपसे निराश रहेगा.


मीन राशि
विवाहित लोगों की रुचि प्रेम के विषय में कम रह सकती हैं और उनका अपने साथी के प्रति लगाव कम होगा. इस दौरान उनमें एक निराशा का भाव रहेगा. जो उनके पार्टनर को भी विचलित करेगा. 


Chanakya Niti : ऐसी रूपवती स्त्री की सुंदरता पुरुष के लिए बन जाती है श्राप