Aaj Ka Rashifal: आज मेष राशि वाले लोगों को अपनी भावनाओं और गुस्से पर खासतौर से काबू रखें. पैसे कमाने के नए मौके मिलेगे और मुनाफा होगा. आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए खुशनुमा एहसास रहेगा. वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके जरिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृषभ राशि 
आज आपका दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है. आज के दिन आप जो भी काम शुरू करेंगे उसमें सफल जरुर होंगे. इसके साथ ही पुराने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का अवसर भी आपको मिलेगा. विदेश से नौकरी के लिए आपको ऑफर मिल सकता है.


मिथुन राशि
भावनात्मक तौर पर आप इस बात को लेकर अनिश्चित और बेचैन रहेंगे कि आप क्या चाहते हैं. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएं. दिन को खास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ किसी अच्छी जगह खाने जाएं.


कर्क राशि 
आज आपका दिन शानदार रहेगा. आज किसी बड़ी बिजनेस डील को बहुत सोच समझकर करने की जरूरत है. किसी अनुभवी व्यक्ति या फिर विश्वास पात्र की राय लेने के बाद ही कदम आगे बढ़ाएं. जॉब में प्रमोशन मिलने की उम्मीद है.


सिंह राशि
अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फैसला सोच-समझकर तरीके से लें. दूसरों को प्रभावित करने के लिए जरूरत से ज्यादा खर्चा न करें. तनाव का दौर बरकरार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा.


कन्या राशि 
आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है. कोई पुरानी बिजनेस डील आपको अचानक से लाभ दिलाएगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी सामाजिक संगठन से आप जुड़ सकते हैं, जिसका लाभ आपको आगे जाकर मिलेगा.


तुला राशि 
आप आज पैसा कमा सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारंपरिक तौर पर निवेश करें. आज आप जिस सामाजिक कार्यक्रम में जाएंगे, वहां आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे. एक लंबा दौर जो काफी समय से आपको दबोचे हुए था, वो खत्म हो चुका है, क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है.


वृश्चिक राशि 
आज का दिन छात्रों के लिए शानदार है. आज मनचाहे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है. बिजनेसमैन को आज के दिन खुद में बदलाव लाने होंगे. मार्केट के डिमांड को देखते हुए सप्लाई में बढ़ोतरी करनी होगी. सेहत में पहले से सुधार होगा.


धनु राशि
आज उन लोगों की तरह बर्ताव न करें जो अपने सपनों की खातिर अपने घर और सेहत को कुर्बान कर देते हैं और सिर्फ अपनी महत्वाकांक्षाओं के पीछे भागते हैं.


मकर राशि 
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. आज आपको उचित समय की पहचान करनी होगी. आज का दिन सटीक योजनाएं बनाने का है. आज ऑफिस में सहयोगियों का साथ मिलेगा .


कुंभ राशि
इस वक्त यह समझना बहुत जरूरी है कि मानसिक दुश्मन आपके शरीर की बीमारी से लड़ने की क्षमता को बहुत कम कर देते हैं इसलिए नकारात्मक विचारों को अपने दिमाग में जगह न बनाने दें. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालांकि आपके खर्चे बढ़ सकते हैं.


मीन राशि
आज आपका दिन शुभ रहेगा. मित्रों और स्नेही स्वजनों के साथ रिश्ते पहले से बेहतर बनेंगे. आज पिता और बड़े भाई के सहयोग से आप कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको सफलता मिलेगी.


यह भी पढ़ेंः Nirjala Ekadashi Vrat 2022: निर्जला एकादशी पर हो ना जाएं ये भूल, व्रत रखने से पहले जान लें नियम