Aaj Ka Rashifal 29 March 2023 : मेष को मिलेगी गुड न्यूज, वृश्चिक अजनबी और मकर विरोधियों से रहे अलर्ट
Aaj Ka Rashifal 29 March 2023 : आज बुधवार का दिन गणेश जी की समर्पित होता है. आज के दिन गणेशजी की विशेष आराधना होती है. आज नवरात्रि का 8वां दिन भी है और मां महागौरी की पूजा हो रही है. आज का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आपको बताते हैं.
Aaj Ka Rashifal 29 March 2023 : आज बुधवार का दिन गणेश जी की समर्पित होता है. आज के दिन गणेशजी की विशेष आराधना होती है. आज नवरात्रि का 8वां दिन भी है और मां महागौरी की पूजा हो रही है. आज का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आपको बताते हैं.
मेष दैनिक राशिफल (Aries Rashifal 28 March 2023)
आज का दिन आपके लिए उत्तम है.
कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी बढ़ेगी.
मांगलिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
भाई बंधुओं से आज नजदीकियां बनेगी.
शुभ सूचना मिलेगी.
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Rashifal 28 March 2023)
आज का दिन खास .
लेकिन खर्च थोड़ा ज्यादा होगा.
खानपान का ध्यान रखें.
परंपरागत कार्य से जुड़ेंगे.
परिवार के छोटे सदस्यों की गलतियों को माफ करें.
मिथुन दैनिक राशिफल(Gemini Rashifal 28 March 2023)
आज का दिन धनलाभ करायेगा.
वाणी की मधुरता मान सम्मान दिलाएंगी.
काम उत्साह से निपटाएंगे.
नए काम को आज शुरु ना करें.
पुराने दोस्त से मुलाकात होगी. सूर्य चमकाने आ रहे भाग्य, 14 अप्रैल को मेष राशि में होगी एंट्री
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Rashifal 28 March 2023)
किसी से विवाद में ना फंसे.
कानूनी मामलों से खासतौर पर बचें.
कार्यक्षेत्र में सावधान जरूरी है.
करियर की परेशानी दूर होगी.
कोई दुखद खबर मिल सकती है.
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Rashifal 28 March 2023)
दिन लाभदायक है.
पुराने निवेश से फायदा होगा.
खुश रहेंगे.
कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन होगा.
प्रशासनिक मामलों में सावधान रहें.
कोई विशेष उपलब्धि मिलेगी.अगले महीने तीन ग्रहों का परिवर्तन, 4 राशियों वाले नोट गिनने को हो जाएं तैयार
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Rashifal 28 March 2023)
थोड़ी उलझन वाला दिन है.
लेनदेन में सावधान रहें.
सरकारी नौकरी करते हैं तो मेहनत रंग लाएगी.
कोई खुशखबरी मिल सकती है.
पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
तुला दैनिक राशिफल (Libra Rashifal 28 March 2023)
उत्तम फलदायक दिन है.
फैसले पूरी क्षमता से लेंगे.
मन की इच्छा पूरी हो जाएगी.
आय में बढ़ोत्तरी होगी.
परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तो मेहनत ज्यादा करनी होगी. 2 दिन बाद ये राशियां चुंबक की तरह खीचेंगी सोना, अचानक होगा धनलाभ
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Rashifal 28 March 2023)
आज का दिन समस्या लेकर आया है.
काम में लापरवाही नुकसान दे सकती है.
अजनबी से मुलाकात होगी.
लेकिन अपनी निजी बातें शेयर ना करें.
करियर में परेशानी का आज हल हो सकता है.
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Rashifal 28 March 2023)
खुशहाली लेकर आया है आज का दिन.
पारिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे.
लाभ के मौके हाथ से ना जानें दें.
कानूनी मामले में फंस सकते हैं.
काम पूरा होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा.
करियर में तरक्की होगी.
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Rashifal 28 March 2023)
सेहत को लेकर सतर्क रहें.
विरोधी हमला कर सकते हैं.
नए लोगों पर ज्यादा भरोसा ना करें.
मेहनत का फल मिलेगा.
भावुकता में फैसले ना लें.
फैसला लेने में चतुर बु्द्धि का प्रयोग करें.
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Rashifal 28 March 2023)
आज का दिन प्रगति लाएगा.
बिजनेस को आगे बढ़ाने की कोशिश होगी.
कार्यक्षेत्र में आपकी गलती की आपको मांफी मांगनी होगी.
कार्यक्षमता बढ़ेगी.
आध्यात्म के तरफ रुचि होगी.
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Rashifal 28 March 2023)
आज का दिन सुख सुविधाओं से भरा होगा.
कोई नई संपत्ति की खरीद हो सकती है.
कार्यक्षेत्र में किसी की सलाह काम आएगी.
परिवार के विवादों को घर के अंदर ही सुलझाने की कोशिश करें.
Aaj Ka Panchang 29 March 2023 : आज बुधवार नवरात्रि का आठवां दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल