2 दिन बाद ये राशियां चुंबक की तरह खीचेंगी सोना, अचानक होगा धनलाभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1629530

2 दिन बाद ये राशियां चुंबक की तरह खीचेंगी सोना, अचानक होगा धनलाभ

 वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध के परिवर्तन के चलते मार्च के अखिरी दिन यानि की दो दिन बाद 31 मार्च 2023 से इन राशियों के जातक जिस काम को हाथ में लेंगे पूरा कर पाएगें. बुधदेव की कृपा से इन राशियों के लोगों पर सोने की बारिश होगी और भाग्य चमक जाएगा.

2 दिन बाद ये राशियां चुंबक की तरह खीचेंगी सोना, अचानक होगा धनलाभ

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध के परिवर्तन के चलते मार्च के अखिरी दिन यानि की दो दिन बाद 31 मार्च 2023 से इन राशियों के जातक जिस काम को हाथ में लेंगे पूरा कर पाएगें. बुधदेव की कृपा से इन राशियों के लोगों पर सोने की बारिश होगी और भाग्य चमक जाएगा.

कर्क राशि (Kark Rashi)
आपके अच्छे दिन शुरु होने वाले हैं.
करियर और कारोबार के हिसाब से ये गोल्डन पीरियड है.
बिजनेस में खूब मुनाफा होगा.
करियर ऊंचाई पर होगा.
खूब तरक्की मिलेगी.
कार्यस्थल पर सराहना और प्रमोशन दोनों हाथ लगेंगे.

मिथुन राशि (Mithun Rashi)
सैलरी में भारी भरकम इजाफा होगा.
प्रोपर्टी खरीदने के योग हैं.
नई गाड़ी या घर भी खरीद सकते हैं.
अप्रैल की शुरुआत में प्रमोशन के चांस हैं.
निवेश का भी फायदा मिलेगा.
जहां हाथ डालेंगे सोना मिलेगा.

मीन राशि (Meen Zodiac)
अचानक धनलाभ से मन खुश हो जाएगा.
सोचे से ज्यादा मिलेगा.
आर्थिक स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत होगी.
बोली में मिठास से सबका दिल जीत लेंगे.
लेकिन शनि की साढ़ेसाती के चलते सेहत को नजरअंदाज ना करें .

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news