Rajasthan elections 2023, AAP News: आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनावी समर में उतरने के लिए तैयार है. राजस्थान में एक बार फिर पार्टी की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है. नई कार्यकारिणी को 25 अप्रैल को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शपथ दिलाएंगे. आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि आप सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसी भी दूसरी पार्टी से गठनबंधन नहीं करेगी. साथ ही कहा कि आप अपने काम पर वोट मांगेगी.


जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी का कारवां राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा है. संगठन ने तेजी के साथ काम चालू किया है. प्रथम चरण के बाद अब पार्टी के दूसरा चरण की सूची जारी की गई है. पार्टी ने 739 ब्लॉक अध्यक्ष, 3 प्रदेश संयुक्त सचिव, सात प्रदेश मीडिया समन्वयक, 306 प्रदेश लोकसभा, जिला में अलग अलग पद नियुक्त किए हैं. इन सबको मिलाकर एक हजार सदस्यों की सूची जारी हुई है.


200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी


कार्यकारिणी में शामिल किए गए नए सदस्यों को 25 अप्रेल दोपहर तीन बजे जयपुर में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक सपथ दिलाएंगे. पालीवाल ने कहा कि शपथ ग्रहण करने के बाद सभी पदाधिकारी एक अभियान के रूप में जनता के बीच जाएंगे. अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं, अच्छी सड़कें, प्रशासनिक सेवाओं के लिए सड़क पर नजर आएगी यह टीम. साथ ही गांव गांव तक ढाणी ढाणी तक जाएगी दो तीन लोगों का संगठन बनाएंगे. प्रदेश में सरकार ने कई घोषणाएं की है लेकिन हकीकत यह है कि जमीन पर योजनाओं पर अमल नहीं हो पा रहा है.


 आप दूसरी पार्टी से गठनबंधन नहीं करेगी


प्रदेश अध्यक्ष पालीवाल ने कहा कि आम आदमी सभी 200 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी अपने काम पर चुनाव लड़ती है और अपने काम पर भरोसा है. हमारे नेता अरविंद केजरीवाल जो घोषणा करते हैं उस पर अमल करते हैं. पालीवाल ने कहा कि पार्टी को गठबंधन में कोई रूचि नहीं है. हम काम पर वोट मांगेंगे, जनता प्यार समर्थन देगी यह हमार विश्वास है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Mega Job Fair 2023: जॉब फेयर में पहुंचे CM अशोक गहलोत, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर BJP पर बरसे


सचिन पायलट के आम आदमी पार्टी में आने के सवाल पर पालीवाल ने कहा कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा चलती रहती है. हम काम के मुद्दों पर काम कर रहे हैं. दोनों पार्टियों ने राज किया, लेकिन 75 साल में जनता को क्या मिला. सभी पार्टियों में अच्छे लोग हैं, लेकिन आम आदमी बनकर आएंगे तो स्वागत करेंगे. मनीष सिसोदिया के मामले में पालीवाल ने कहा कि आरोप लगे हैं कोर्ट में साबित नहीं हुए हैं, सरकार गिरफ्तारी कर सकती है, लेकिन कोर्ट निर्णय देगा तब मानेंगे.