राजस्थान यूनिवर्सिटी में ABVP का हंगामा, नई लाइब्रेरी का तोड़ा ताला
प्रदेश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जमकर हंगामा देखने को मिला है.
Jaipur: प्रदेश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जमकर हंगामा देखने को मिला है. ये मामला है राविवि परिसर में स्थित नई लाइब्रेरी को तुरंत प्रभाव से शुरू करने के लिए. लाइब्रेरी के सामने प्रदर्शन के बाद अचानक इस आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया. मौके पर मौजूद एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा लाइब्रेरी का ताला-तोड़कर छात्रों को अंदर प्रवेश करवाया गया.
इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन द्वारा उनको रोकने की सभी कोशिश भी नाकाम ही नजर आई. गौरतलब है कि राविवि में बन रही नई लाइब्रेरी को बनकर तैयार हुए करीब 3 सालों का समय बीत चुका है. राविवि में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए राविवि में करीब 5 साल पहले इस लाइब्रेरी की नींव रखी गई थी.
करीब 2 साल के निर्माण कार्य के बाद छोटे-छोटे कामों के चलते लाइब्रेरी का काम अटका हुआ दिखा लेकिन पिछले करीब 2 सालों की बात की जाए तो लाइब्रेरी पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुकी है. राविवि प्रशासन द्वारा लाइब्रेरी के उद्घाटन को लेकर तीन बार घोषणा भी की जा चुकी है लेकिन हर बार उद्घाटन की तिथि में बदलाव ही होता गया, जिसके चलते अब छात्रों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज राविवि के छात्रों के साथ प्रदर्शन करते हुए लाइब्रेरी का ताला तोड़ा है. एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि "लाइब्रेरी का काम हुए करीब 3 सालों का समय बीत चुका है, दो साल से सिर्फ तिथि ही जारी हो रही है लेकिन उद्घाटन नहीं हो पाया रहा है, जिसके चलते आज राविवि के आम छात्रों की मौजूदगी में लाइब्रेरी का ताला तोड़ा है. ये लाइब्रेरी छात्रों कों ध्यान में रखते हुए बनाई गई थी लेकिन राविवि प्रशासन की राजनीति के चलते इसका उद्घाटन नहीं हो पा रहा है."
Reporter: Lalit Verma
यह भी पढ़ें - पहचान छिपाकर और शादी का झांसा देकर 2 साल तक करता रहा दुष्कर्म
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.