Jaipur news:  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उसके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की शुरूआत की है. इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 प्रदेश में भी हर पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिले. विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करे. उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए राज्य स्तरीय हैल्प डेस्क बनाने के निर्देश भी दिए.


भारत संकल्प यात्रा
सिंह ने स्वास्थ्य भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह एक ऐसा प्रयास है जिसके माध्यम से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्ड स्तर तक शिविर आयोजित कर केन्द्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित प्रमुख योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा.


पात्र लाभार्थी की मैपिंग कर सूची 
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर पात्र लाभार्थी की मैपिंग कर सूची बनाई जाए. हर पात्र लाभार्थी को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए योजनाओं से जोड़ा जाए. साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार गतिविधियों के माध्यम से आमजन को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन आदि योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाए.


राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुचि त्यागी ने पीएम जनआरोग्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर निर्देश दिए.


 प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मिशन निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के उद्देश्यों, कार्य योजना एवं क्रियान्वयन को लेकर कहा कि इस कार्यक्रम की राज्य स्तर से प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संभाग, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत को चिन्हित कर सम्मानित भी किया जाएगा.


ये रहें मौजूद
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण शिव प्रसाद नकाते ने कहा कि प्राइवेट फार्मासिस्ट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. साथ ही आईईसी गतिविधियों के माध्यम से आमजन को इन औषधि केन्द्रों के बारे में जानकारी दी जाए। बैठक में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी गौरव सैनी, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, अतिरिक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन डॉ. सुशील कुमार परमार, औषधि नियंत्रक अजय पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें: प्रदेश में 14 दिसम्बर से विकसित होगी भारत संकल्प यात्रा, जनप्रतिनिधि-अधिकारी सभी जुड़ेंगे