जयपुर:अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि 28 मार्च से प्रस्तावित नहरबंदी के दौरान पेयजल स्टोरेज एवं टेल एण्ड तक पानी उपलब्ध कराने की कार्ययोजना पहले से ही तैयार कर अभी से पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉ. अग्रवाल जल भवन में विभाग की पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने प्रस्तावित नहरबंदी के दौरान प्रभावित होने वाले 10 जिलों बीकानेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चुरू, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, सीकर एवं झुंझुनूं में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के लिए तैयारियां करने को कहा. साथ ही, पेयजल के स्टोरेज के लिए जलाशयों एवं डिग्गियों में अतिरिक्त पानी रखने, वैकल्पिक जल भण्डारण तथा जल प्रवाह के दौरान संवेदनशील हैड वर्क्स पर पानी की चोरी रोकने के लिए प्रशासन की मदद से पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए.


28 मार्च से 26 अप्रैल तक आंशिक नहरबंदी 


उल्लेखनीय है कि जल संसाधन विभाग द्वारा 28 मार्च से 26 अप्रैल तक पहले 30 दिन तक आंशिक नहरबंदी एवं इसके बाद पूरे एक माह के लिए पूर्ण नहरबंदी प्रस्तावित है. नहरबंदी के दौरान इन दस जिलों के 49 शहरों एवं करीब 7500 गांवों में पेयजल व्यवस्था का प्रबंधन किया जाना है. बीकानेर जिले में पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए 21 कार्यों के लिए 9 करोड़ 40 लाख रूपए तथा श्रीगंगानगर में शहरी क्षेत्र के लिए 11 कार्यों के लिए 1 करोड़ 58 लाख रूपए की की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी हैं.


टंकियों की सफाई कार्य में लाएं तेजी
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने राज्य की विभिन्न जल प्रदाय योजनाओं पर स्थापित जलाशयों को साफ करने के कार्यों में तेजी लाने और तय समय में टंकियों की सफाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. भूतल, स्वच्छ एवं उच्च तीनों प्रकार के जलाशयों की सफाई में भरतपुर की प्रगति सबसे कम होने पर उन्होंने संबंधित अभियंता को कार्य में तेजी लाने को कहा. उन्होंने उच्च जलाशयों की सफाई हर छह माह में तय समय पर सुनिश्चित करने को कहा और इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए.


यह भी पढ़ें: Rajasthan : राजस्थान में सचिवालय कर्मचारियों का जयपुर में धरना, ये है मांगें


किसी की सिफारिश नहीं सुनें, अवैध कनेक्शन हटाएं


अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि किसी की भी सिफारिश आए फील्ड अभियंता अवैध कनेक्शन हटाने के मामले में कोई रियायत नहीं बरतें. उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु से पहले ही प्राथमिकता से अवैध कनेक्शन हटाने के निर्देश दिए. अधिकारियों ने बताया कि 1 अप्रेल 2022 से 3 जनवरी 2023 तक 11 हजार 665 अवैध जल संबंध हटाए गए तथा 1836 जल संबंधों को नियमित किया गया. इनमें अजमेर में 2110, नागौर में 2112, जयपुर में 1918, अलवर में 1378 एवं बीकानेर में 703 अवैध कनेक्शन हटाए गए. इस अवधि में करीब 642 अवैध बूस्टर्स भी जब्त किए गए. इनमें सबसे ज्यादा 377 जयपुर में जब्त किए गए. जयपुर में सर्वाधिक करीब 642 किमी पुरानी एवं क्षतिग्रस्त पाइप लाइन चिन्हित की गई है जिसे बदलने का कार्य शुरू हो गया है.



अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विधानसभा से संबंधित समस्त लंबित प्रकरणों का समाधान प्राथमिकता के साथ कर जवाब विधानसभा को भिजवाने के निर्देश दिए. साथ ही, ट्यूबवैल के लंबित विद्युत कनेक्शन संबंधी मुद्दों पर डिस्कॉम्स के प्रबंध निदेशकों से समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने अंतर्विभागीय प्रकरणों, वीआईपी पत्रों, राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों, अधिकारियों के दौरे, हैण्डपंप-ट्यूबवैल स्थापना, विभागीय जांच के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की.