Sikar: राजस्थान के सीकर (Sikar News) के लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने इलाके के खुडी छोटी गांव में हुई पिकअप चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आदतन आरोपी को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस (Sikar Police) ने बताया कि खुडी छोटी गांव निवासी नरेंद्र कुमार ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मकान के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी को 24 अगस्त की रात को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. 


यह भी पढ़ें - Alwar में ACB की बड़ी कार्रवाई, 80 हजार की रिश्वत के साथ सभापति बीना गुप्ता गिरफ्तार


पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पिपराली गांव निवासी आदतन अपराधी हरि उर्फ हरिया को गिरफ्तार किया गया है. 


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में करीब 30 से ज्यादा मामले दर्ज है. गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य चोरी की वारदात खुलने की संभावना है.