Alwar: राजस्थान के अलवर (Alwar News) नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता (Chairman Beena Gupta) और उसके बेटे कुलदीप गुप्ता (Kuldeep Gupta) को एसीबी की टीम (ACB Team) ने कार्रवाई करते हुए 80 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर एसीबी (Jaipur ACB) को परिवादी मोहनलाल ने शिकायत की थी कि वह नगर परिषद द्वारा लगाई जाने वाली बोली (ऑक्शन) का काम करता है जिसकी एवज में उन्हें 2 प्रतिशत का कमीशन सभापति द्वारा मांगा जा रहा है. उसके बिल पास कराने के एवज में साढ़े तीन लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी. इसमे वह कुछ राशि पहले दे चुका है.


यह भी पढे़ं- Rajasthan Cabinet Reshuffle: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हजारों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन, सभी देंगे इस्तीफा


एसीबी ने सत्यापन कराने के बाद आज परिवादी से रिश्वत लेते हुए रिश्वत की राशि 80 हजार के साथ दबोच लिया है. एसीबी एएसपी बजरंग सिंह (ASP Bajrang Singh) ने बताया रिश्वत की राशि एक लाख रुपये लेकर जब पहुंचा तब सभापति ने वह राशि अपने बेटे कुलदीप गुप्ता को देने को कहा. रिश्वत राशि लेते ही एसीबी की टीम ने दबोच लिया. वहीं, एसीबी टीम में एएसपी बजरंग सिंह जयपुर के साथ डीएसपी महेंद्र मीणा भी मौजूद रहे. 


Reporter- Jugal Gandhi