Jaipur: सरकारी नौकरी में लंबे समय से एक ही सीट पर जमे हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक की विचारधारा से जुड़े सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के ख़िलाफ़ कैबिनेट में कार्रवाई की मांग करने वाले भी UDH मंत्री शांति धारीवाल ने इस मुद्दे पर आज फिर से बयान दिया है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए धारीवाल ने एक बार फिर कहा कि आरएसएस के लोग सालों से एक ही सीट पर जमे बैठे हैं और गलत काम कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी. धारीवाल ने कहा कि हम ये नहीं कह रहे कि किसी के यहां छापा डालो या किसी को गिरफ्तार करो, लेकिन ट्रांसफर एक सामान्य प्रक्रिया है लिहाजा गलत काम करने वालों को हटाया जाएगा. ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में मंत्री शांति धारीवाल ने आरएसएस पृष्ठभूमि के अधिकारियों-कर्मचारियों को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने मंत्री बीडी कल्ला से शिक्षा विभाग से ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों को हटाने के लिए कहा था.
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की हिरासत में लिए गए गोविंद सिंह डोटासरा ने दिया ये बड़ा बयान 


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें